score Card

रिश्ते हुए शर्मसार, संपत्ति विवाद में भाई ने बड़े भाई के परिवार के खिलाफ उठाया खौफनाक कदम... CCTV में कैद हुई घटना

पंजाब के मोगा जिले से एक बेहद हैरान करदेने वाला मामला सामने आया है.यहां एक छोटे भाई ने संपत्ति विवाद के चलते बड़े भाई और उसके पूरे परिवार को गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की है. इस घटना ने भाई-भाई के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. इस घटना का वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पंजाब के मोगा जिले के धर्मकोट कस्बे के गांव गट्टी जट्टा में 14 जुलाई को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है एक पारिवारिक विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई और उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात


आपको बता दें कि यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी ने अपनी ही कार को हथियार बनाकर अपने भाई के पूरे परिवार को कुचलने की कोशिश की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग स्तब्ध हैं.

कहां से हुई विवाद की शुरुआत


दरअसल, गांव गट्टी जट्टा निवासी सुरजीत सिंह के तीन बेटे हैं वह पहले अपने छोटे बेटे दिलबाग सिंह के साथ रहते थे लेकिन करीब एक महीने पहले संपत्ति को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दिलबाग सिंह ने अपने माता-पिता को घर से निकाल दिया इसके बाद सुरजीत सिंह और उनकी पत्नी बड़े बेटे गुरविंदर सिंह के पास रहने चले गए.

बदले की भावना में पल रहा था छोटा भाई

वहीं, इस बात से नाराज होकर दिलबाग सिंह ने अपने बड़े भाई गुरविंदर सिंह से दुश्मनी पाल ली थी बताया जा रहा है कि दिलबाग पहले भी कई बार अपने बड़े भाई को धमकियां दे चुका था.

बड़े भाई को गाड़ी से रौंदने की कोशिश

घटना वाले दिन गुरविंदर सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने घर के गेट के पास खड़े थे तभी दिलबाग सिंह अपनी कार से वहां पहुंचा पहले उसने अपनी पत्नी को गाड़ी से उतारा, फिर गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाकर तीनों पर चढ़ा दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों हवा में उछल गए और ज़मीन पर गिर पड़े कुछ देर तक वे कार के नीचे भी फंसे रहे.

तीनों लोग गंभीर रूप से हुए घायल

हमले में गुरविंदर सिंह, उनकी पत्नी और बेटी तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस कर रही है जांच, CCTV बना अहम सबूत

हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

इस दर्दनाक घटना ने न केवल पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है, बल्कि यह भी दिखाया कि संपत्ति विवाद और अहंकार कैसे रिश्तों को खून में बदल सकते हैं अब गांव में चर्चा है कि जिस भाई को एक-दूसरे की ढाल बनना चाहिए था, वो एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन बैठे.

calender
17 July 2025, 04:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag