score Card

Saare Jahan Se Accha: देशभक्ति और सस्पेंस से भरपूर! इस इंडिपेंडेंस डे दिखेगा प्रतीक गांधी का दमदार स्पाई अवतार

प्रतीक गांधी एक बार फिर दर्शकों के बीच तहलका मचाने को तैयार हैं. इस बार वो Netflix की नई स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा में एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. देशभक्ति और सस्पेंस से भरपूर यह सीरीज स्वतंत्रता दिवस से पहले 13 अगस्त को रिलीज होगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Saare Jahan Se Accha: हंसल मेहता की वेब सीरीज स्कैम 1992 से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं. इस बार वे एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. Netflix ने अपनी आगामी स्पाई थ्रिलर सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. सीरीज स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 13 अगस्त को दर्शकों के सामने आएगी.

गुरुवार को इस सीरीज से जुड़ा एक खास अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया गया, जिसमें प्रतीक गांधी को एक जासूस की भूमिका में दिखाया गया है. वीडियो में वह खुफिया जानकारी को सुनते और उसे डिकोड करते नजर आ रहे हैं.

प्रतीक गांधी का स्पाई अवतार

सारे जहां से अच्छा में प्रतीक गांधी इंटेलिजेंस ऑफिसर विष्णु शंकर की भूमिका निभा रहे हैं. सीरीज की कहानी 1970 के दशक की राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें देशभक्ति, बलिदान और कर्तव्य का गहरा संदेश देखने को मिलेगा.

वीडियो में मिला रिलीज डेट का इशारा

जारी किए गए अनाउंसमेंट वीडियो की शुरुआत में प्रतीक गांधी कहते हैं, "एक जासूस के लिए छोटी से छोटी जानकारी बहुत जरूरी होती है." वीडियो में वह यह भी बताते हैं कि जासूस के लिए क्या चीजें जरूरी होती हैं और किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है. वीडियो के अंत में एक कोड डिकोड कर के सीरीज की रिलीज डेट सामने आती है 13 अगस्त.

स्टारकास्ट और डायरेक्शन

इस सीरीज में प्रतीक गांधी के साथ कई नामचीन कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इनमें सनी हिंदुजा, सुहैल नायर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनुप सोनी शामिल हैं. इस सीरीज का निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है, जो इससे पहले कई चर्चित प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं.

परमाणु खतरे को नाकाम करने की कहानी

सारे जहां से अच्छा एक मिशन की कहानी है, जिसमें भारतीय एजेंसी के जासूस परमाणु खतरे को रोकने के लिए गुप्त अभियान पर निकलते हैं. इसमें देश की सुरक्षा से जुड़े कई संवेदनशील पहलुओं को दिखाया जाएगा. इस स्पाई थ्रिलर में सस्पेंस, इमोशन और एक्शन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा.

calender
17 July 2025, 03:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag