score Card

SIP की एक किस्त भी छूटी तो हो सकता है ₹1.5 लाख का नुकसान! जानिए कैसे

अगर SIP की एक किस्त भी छूट जाती है, तो लंबे समय में रिटर्न पर बड़ा असर पड़ सकता है. तय तारीख से पहले खाते में पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है. बार-बार चूकने पर पेनल्टी लग सकती है. समय पर बैलेंस रखना और SIP की तारीख बदलना बेहतर विकल्प है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अगर आप म्यूचुअल फंड में SIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए निवेश करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. SIP में निवेश की सफलता की एक बड़ी कुंजी है—नियमितता. अगर आप एक भी SIP किस्त मिस करते हैं, तो इसका असर आपके लंबे समय के रिटर्न पर बड़ा हो सकता है.

SIP के तहत, हर महीने तय तारीख को आपके बैंक खाते से एक निश्चित राशि काटकर म्यूचुअल फंड में निवेश कर दी जाती है. मान लीजिए, आपकी SIP हर महीने की 5 तारीख को कटती है, तो जरूरी है कि 4 तारीख की रात तक आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस हो. अधिकतर फंड हाउस सुबह या दोपहर में ऑटो-डेबिट करते हैं, इसलिए उस समय खाता खाली होने पर ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है और आपकी SIP मिस हो जाएगी.

एक किस्त मिस करने का नुकसान कितना?

SIP की एक किस्त मिस होना केवल उस महीने के 10,000 या 50,000 रुपये का नुकसान नहीं होता. दरअसल, ये रकम अगर निवेश होती, तो उस पर सालों तक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता. उदाहरण के लिए, अगर आपने हर महीने ₹10,000 की SIP शुरू की है और आप 12% सालाना रिटर्न की उम्मीद रखते हैं, तो 10 साल में एक महीने की मिस हुई SIP का संभावित मूल्य करीब ₹31,000 हो सकता है.

अगर आपकी SIP ₹50,000 महीने की है, तो एक किस्त मिस होने पर नुकसान लगभग ₹1.55 लाख तक पहुंच सकता है. अब सोचिए अगर तीन महीने लगातार SIP मिस हो गई, तो नुकसान तीन गुना यानी लगभग ₹93,000 (₹10,000 वाली SIP के लिए) तक हो सकता है.

किस्त मिस न हो, इसके लिए क्या करें?

खाते में बैलेंस रखें: SIP की तारीख से 1-2 दिन पहले बैंक खाते में पूरा पैसा जरूर रखें.

तारीख बदलें: अगर मौजूदा SIP डेट आपको सूट नहीं कर रही, तो आप फंड हाउस से अनुरोध कर तारीख बदल सकते हैं.

ऑटो-डेबिट एक्टिव रखें: सुनिश्चित करें कि बैंक में ऑटो-डेबिट की सुविधा सही ढंग से चल रही हो और कोई तकनीकी दिक्कत न हो.

बैकअप फंड: खाते में थोड़ा अतिरिक्त बैलेंस रखें ताकि छोटी मोटी कटौतियों के चलते SIP फेल न हो.

SIP की नियमितता से ही कंपाउंडिंग का पूरा लाभ मिलता है. एक चूक से निवेश चक्र टूट सकता है, और आपका लॉन्ग टर्म रिटर्न प्रभावित हो सकता है. इसलिए SIP की तारीख को गंभीरता से लें और समय पर खाते में पैसा रखें.

calender
17 July 2025, 03:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag