score Card

Weather updates: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट, देखें 7 दिनों का पूर्वानुमान

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मानसून की भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित है. लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा है, जिससे भूस्खलन, बाढ़ और सड़क अवरोध की घटनाएं बढ़ गई हैं. उत्तरकाशी में क्लाउडबर्स्ट से पांच लोगों की मौत हुई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रशासन सतर्क है और आपदा राहत टीमें तैनात कर दी गई हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मानसून ने विकराल रूप धारण कर लिया है. लगातार हो रही बारिश ने दोनों राज्यों के पहाड़ी इलाकों को प्रभावित किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है.

नदी-नालों में उफान, बाढ़ और भूस्खलन का खतरा

लगातार हो रही वर्षा के कारण नदियों और जलधाराओं का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है. इसका सीधा असर निचले इलाकों और पर्वतीय क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है, जहां क्लाउडबर्स्ट, फ्लैश फ्लड, भूस्खलन और सड़कों के अवरुद्ध होने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. कई स्थानों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

उत्तरकाशी में बादल फटा, पांच की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धाराली गांव में मंगलवार दोपहर एक भीषण क्लाउडबर्स्ट हुआ. देखते ही देखते बाढ़ और मलबा गांव में घुस आया, जिससे भारी तबाही मच गई. इस हादसे में कम से कम 5 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य अब भी लापता हैं. राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है, प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.

अगले सात दिन भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में 6 अगस्त से 12 अगस्त तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. 6 अगस्त को सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है. अगले दिन यानी 7 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में भी मौसम बिगड़ा रहेगा.

इन जिलों में भी होगी भारी बारिश 
8 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों में मूसलधार बारिश हो सकती है. 9 अगस्त को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल प्रभावित रहेंगे. 10 अगस्त को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और बागेश्वर में तेज़ बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि 11 और 12 अगस्त को बारिश थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन हल्की से मध्यम वर्षा और गरज के साथ मौसम खराब रहेगा.

हिमाचल में भी बारिश का सिलसिला बना रहेगा
हिमाचल प्रदेश में भी अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. 6, 9 और 10 अगस्त को ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. हमीरपुर और मंडी में भी 9 और 10 अगस्त को मौसम अधिक बिगड़ सकता है. सिरमौर और सोलन जिलों में 7 और 8 अगस्त को भारी बारिश के संकेत मिले हैं. वहीं, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में लगातार हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. शिमला में 8 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.

प्रशासन अलर्ट, राहत टीमें तैनात
स्थिति को देखते हुए दोनों राज्यों के प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में आपदा राहत टीमें तैनात कर दी हैं. नदी किनारे और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है. स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. विशेष रूप से उन्हें यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लेने और जोखिम वाले क्षेत्रों से दूर रहने का आग्रह किया गया है.

अगले कुछ दिन रहेंगे चुनौतीपूर्ण, सतर्कता जरूरी
आने वाले कुछ दिन उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं. मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार, लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं और बढ़ सकती हैं. प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है, लेकिन जनता को भी सजग रहने की आवश्यकता है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता और समय रहते सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है.

calender
06 August 2025, 04:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag