score Card

West Bengal: बाढ़ पीड़ितों से मिलने गए BJP सांसद पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

West Bengal: सोमवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के डूअर क्षेत्र में भाजपा नेताओं की टीम पर हमला हुआ. बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत कार्यों का जायजा लेने जा रहे सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष गंभीर रूप से घायल हुए. हमलावरों ने उनके वाहनों को भी तोड़फोड़ किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

West Bengal: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के डूअर क्षेत्र में सोमवार को भाजपा नेताओं की एक टीम पर हमला हो गया. ये नेता नृगाकाटा जा रहे थे ताकि भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों का निरीक्षण कर सकें. हमले में मलका उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू और सिलिगुड़ी के विधायक शंकर घोष गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के दौरान उनके वाहनों को भी तोड़ा-फोड़ का सामना करना पड़ा. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाजपा का आरोप

भाजपा के आईटी विंग प्रमुख अमित मलवीय ने इस हमले के लिए राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कानून व्यवस्था पर भी तीखी आलोचना की.

अमित मलवीय ने X पर लिखाकि भाजपा सांसद खगेन मुर्मू, जो मलका उत्तर के दो बार सांसद रह चुके हैं राहत कार्यों में मदद के लिए जलपाईगुड़ी के डूअर क्षेत्र के नृगाकाटा जा रहे थे तभी उन पर TMC गुंडों ने हमला किया. जब ममता बनर्जी कोलकाता कार्निवाल में डांस कर रही हैं. अब TMC और राज्य प्रशासन कहीं नजर नहीं आ रहे. जो लोग वास्तव में लोगों की मदद कर रहे हैं वे भाजपा नेता और कार्यकर्ता, उन्हें ही निशाना बनाया जा रहा है. यही है TMC का बंगाल, जहां क्रूरता हावी है और सहानुभूति को दंडित किया जाता है.

खगेन मुर्मू कौन हैं?

खगेन मुर्मू मलका उत्तर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं. संसद में आने से पहले वे 2006 से 2019 तक हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी रहे. मूल रूप से वे CPI(M) के सदस्य थे लेकिन 2019 में उन्होंने पार्टी छोड़ी और बाद में भाजपा में शामिल हो गए. वे एक सम्मानित आदिवासी नेता के रूप में भी जाने जाते हैं.

calender
06 October 2025, 02:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag