score Card

दिल्ली मे बार-बार क्यों आ रहा भूकंप? जानें कितनी सुरक्षित है राजधानी

गुरुवार यानी आज दिल्ली में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे शहर की भूकंपीय संवेदनशीलता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.दिल्ली में सक्रिय और लिथोस्फीयर बदलावों के कारण यहा हमेशा भूकंपों का खतरा बना रहता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi Earthquake: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. जो सुबह 9:04 बजे हुई, जिसने दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, और हरियाणा के कई हिस्सों में करीब 10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए. लोगों में डर का माहौल तब और बढ़ गया जब इमारतें और वाहन हिलने लगे. दिल्ली, जो सिस्मिक जोन 4 में आता है, भूकंपीय गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर और इसकी गहराई धरती की सतह से लगभग 10 किलोमीटर नीचे थी. दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ गुरुग्राम, सोनीपत, बहादुरगढ़, जींद, और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों में भी झटके महसूस किए गए. भूकंप के कारण लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag