score Card

‘तुम्हारे पिताजी को भी हम ही बनाए', विधानसभा में तेजस्वी पर क्यों भड़क गए नीतीश कुमार?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य का अंतिम बजट पेश किया. यह बजट 3.17 लाख करोड़ रुपये का था, और इस पर बोलते हुए उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला किया. सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष, खासकर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य का अंतिम बजट पेश किया. यह बजट 3.17 लाख करोड़ रुपये का था, और इस पर बोलते हुए उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला किया. सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष, खासकर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "पहले बिहार में क्या था? तुम्हारे पिताजी को हम ही बनाए थे. तुम दो बार गड़बड़ किए, तो तुम्हें भी हमने हटाया. राजद के काल में कुछ नहीं हुआ, सिर्फ जाति-धर्म का झगड़ा होता था." नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि जब राजद की सरकार थी, तब बिहार में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं था.

बिहार में हुए बदलाव का बखान

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अस्पताल बनाए, सड़कें बनाई और पुलिस बल की संख्या बढ़ाई. अब बिहार के किसी भी हिस्से से पटना पहुंचने में केवल 4 घंटे का समय लगता है. उन्होंने बिहार में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि राज्य में अब डर और भय का माहौल नहीं है.

विपक्ष का आरोप और वॉकआउट

विधानसभा सत्र में विपक्ष द्वारा हंगामा करने के बाद, सीएम नीतीश ने कहा कि विपक्ष अंड-बंड बोल रहा था और अब सदन से भाग गया. इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया.

समाज में सुधार की बात

नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि पहले बिहार में हिंदू-मुस्लिम के बीच लड़ाई होती थी, और लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे. अब स्थिति बदल चुकी है और लोग रात 11 बजे तक बाहर निकलते हैं. उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों पर भी जोर दिया.

पीएम मोदी का धन्यवाद

सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को 2024 और 2025 के बजट में विशेष पैकेज दिया है. इस बजट सत्र में नीतीश कुमार ने बिहार में अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष को कड़ा संदेश दिया.

calender
04 March 2025, 06:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag