score Card

दिल्ली CM आवास पर PWD ने क्यों लगाया ताला? बाहर किया गया आतिशी का सामान, जानें पूरा मामला

Delhi CM residence: दिल्ली सीएम आवास को लेकर एक नया विवाद शुरू हो सकता है. पीडब्ल्यूडी ने सीएम आवास पर ताला लगा दिया है. इससे पहले विजिलेंस विभाग ने चाबी को लेकर नोटिस जारी किया था. जब अरविंद केजरीवाल ने आवास खाली किया था, तब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने चाबी एक कर्मचारी को दी थी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Delhi CM residence: दिल्ली सीएम आवास को लेकर एक नया विवाद शुरू हो सकता है. पीडब्ल्यूडी ने सीएम आवास पर ताला लगा दिया है. इससे पहले विजिलेंस विभाग ने चाबी को लेकर नोटिस जारी किया था. जब अरविंद केजरीवाल ने आवास खाली किया था, तब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने चाबी एक कर्मचारी को दी थी. इसके बाद चाबी पीडब्ल्यूडी को मिलनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसलिए विभाग ने नोटिस जारी किया है.

आम आदमी पार्टी का दावा है कि उपराज्यपाल ने सीएम आतिशी का सारा सामान सीएम आवास से बाहर निकलवा दिया है. अब पीडब्ल्यूडी ने सीएम आवास को लॉक कर दिया है.

पीडब्ल्यूडी ने सीएम आवास को किया लॉक

नोटिस में कहा गया है कि केजरीवाल के इस्तीफे के बाद बंगला पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाना था. इस बंगले में निर्माण में हुई अनियमितताओं की जांच चल रही है. बंगले के अंदर की चीजों की सूची बनानी पड़ सकती है, और इसे खाली करने के बाद चाबी विभाग को मिलनी चाहिए थी.

उपराज्यपाल ने सीएम आतिशी का सामान किया बाहर

मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री का आवास खाली कराया गया है. बीजेपी के इशारे पर उपराज्यपाल ने सीएम आतिशी का सामान बाहर निकाला है. बताया जा रहा है कि एलजी बीजेपी के किसी बड़े नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी कर रहा है. 

आतिशी को अभी तक नहीं मिला सीएम आवास

आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं, लेकिन उन्हें अभी तक आवास नहीं मिला है. संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह सीएम आवास पर कब्जा करना चाहती है. उनका कहना है कि जब केजरीवाल ने आवास खाली किया, तब भी बीजेपी ने दुष्प्रचार किया था. अब मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी को वह आवास नहीं दिया जा रहा है.

calender
09 October 2024, 06:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag