score Card

एल्विश यादव के घर पर क्यों हुआ हमला? इस गैंग ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी, वजह भी बताई

गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग हुई, जिसकी जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है. पोस्ट में अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार को कारण बताया गया. गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार को फायरिंग हुई. इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी मचा दी है. हरियाणा के भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि विवादित यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी' के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर के बाहर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया द्वारा गोलीबारी कराई गई. 

पोस्ट में दी धमकी 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट में दो बंदूकों की तस्वीर और 'भाऊ गैंग 2020 से' लिखा गया था. इसमें कहा गया कि एल्विश यादव ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करके समाज को नुकसान पहुंचाया है. पोस्ट में लिखा था कि आज हमने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. यह चेतावनी है उन सभी लोगों को जो सोशल मीडिया पर इन ऐप्स को प्रमोट करते हैं. किसी भी वक्त गोली या कॉल आ सकती है. सतर्क रहें.

गैंग का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

गौरतलब है कि हिमांशु भाऊ इस गैंग का सरगना पुर्तगाल में छुपा हुआ भगोड़ा बताया गया है. वहीं, नीरज फरीदपुरिया के साथ मिलकर इस गिरोह ने पहले भी गायक राहुल फाजिलपुरा की कार पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी. जुलाई में हुए उस हमले की तरह ही, यह भी एक सुनियोजित वारदात प्रतीत होती है.

पुलिस ने दी घटना की पुष्टि

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, यह हमला रविवार सुबह करीब 5:30 बजे सेक्टर-57 में एल्विश यादव के घर के बाहर हुआ. तीन नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और करीब 25-30 राउंड फायरिंग की. गोलीबारी से घर की पहली मंजिल की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए. एल्विश उस समय घर पर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. पुलिस के अनुसार, तीन अज्ञात बदमाशों ने एल्विश यादव के घर के बाहर दर्जनों गोलियां चलाईं. इस मामले में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है.

परिवार की सामने आई प्रतिक्रिया

एल्विश के पिता ने बताया कि उन्हें या उनके बेटे को पहले किसी प्रकार की धमकी नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि हम सब सो रहे थे जब हमलावर आए. एक बाइक पर बैठा रहा, बाकी दो ने नीचे उतरकर गोलियां चलाईं और भाग गए. एल्विश को इस घटना से पहले कोई धमकी नहीं मिली थी. वह इस समय शहर से बाहर हैं.

सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा

पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि कानूनी प्रक्रिया जारी है और आधिकारिक शिकायत मिलने के बाद गहराई से जांच की जाएगी.

calender
17 August 2025, 01:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag