score Card

महिलाओं को 30 हजार रुपये...पहले चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, किसानों को बोनस और फ्री बिजली

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है. इसके लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है जिसके बाद से आचार सहिंता लगा दी जाएगी. ऐसे में महागठबंधन के सीएम पर के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वोटरों को लुभाने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. जिससे जनता उनके झांसे में आए और महागठबंधन को वोट करें.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है और आज प्रचार का आखिरी दिन है. इस मौके पर आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई बड़े वादे कर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है और मौजूदा सरकार से नाराज है. तेजस्वी ने कहा कि महिलाएं, युवा, किसान और कर्मचारी सभी अब नई सरकार की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

महिलाओं के लिए “माई बहन योजना”

तेजस्वी यादव ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए “माई बहन योजना” की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन बिहार की हर महिला के खाते में 30 हजार रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी. यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है.

जीविका दीदियों के लिए स्थायी नौकरी
तेजस्वी ने बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ कही जाने वाली जीविका दीदियों के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर सभी जीविका दीदियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा और उनका मानदेय 30 हजार रुपये प्रति माह किया जाएगा. साथ ही उन्हें 2,000 रुपये अतिरिक्त भत्ता और 5 लाख रुपये का बीमा कवर भी मिलेगा ताकि वे सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा महसूस कर सकें.

सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के लिए राहत के वादे
तेजस्वी यादव ने सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के लिए भी कई ऐलान किए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को फिर से लागू किया जाएगा. इसके साथ ही तबादला नीति में बदलाव करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मचारी अपने गृह जिले से 70 किलोमीटर के दायरे में ही पोस्टिंग पा सकें, ताकि उन्हें पारिवारिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

किसानों के लिए बोनस और मुफ्त बिजली का वादा
किसानों को लेकर तेजस्वी यादव ने विशेष राहत पैकेज की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों को धान पर MSP से 300 रुपये अधिक और गेहूं पर MSP से 400 रुपये अधिक बोनस देगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को अब खेती के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी. वर्तमान में सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली का पैसा वसूलती है, जिसे तेजस्वी ने पूरी तरह समाप्त करने का वादा किया.

पैक्स कर्मियों और ग्रामीण संस्थानों के लिए लाभ
तेजस्वी यादव ने ग्रामीण सहकारी समितियों यानी पैक्स (PACS) के कर्मचारियों को भी फायदा पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर पैक्स प्रतिनिधियों को माननीय का दर्जा दिया जाएगा और उनके मानदेय में वृद्धि पर भी विचार किया जाएगा.

जनता से अपील और चुनावी संदेश
अपने भाषणों में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार अब रोजगार, शिक्षा और विकास की नई दिशा चाहता है. उन्होंने मौजूदा सरकार पर राज्य की बदहाली का आरोप लगाया और कहा कि “अब वक्त है बदलाव का.” उन्होंने वादा किया कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो उनकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की समृद्धि और युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान देगी.

calender
04 November 2025, 11:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag