'दुनिया मुझे कातिल कह रही है, निक्की', दहेज के लिए जलाई गई पत्नी की मौत पर पति की चौंकाने वाली पोस्ट
ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया. दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने एक महिला को उसके छह साल के बेटे के सामने ही जिंदा जला दिया. हत्या के आरोप में पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Greater Noida dowry murder case: ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एक महिला को उसके छह वर्षीय बेटे के सामने ही जिंदा जला दिया. आरोप है कि पति और ससुराल वालों ने पहले महिला को बेरहमी से पीटा, उस पर कोई तरल पदार्थ डाला और फिर लाइटर से आग लगा दी.
यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है क्योंकि पति विपिन ने पत्नी की तस्वीर पोस्ट कीं और एक भावुक संदेश लिखा. अपनी पोस्ट में उसने लिखा, “दुनिया मुझे कातिल कह रही है निक्की... तुमने मुझे क्यों छोड़ा? क्यों नहीं बताया कि क्या हुआ?”
पति की सोशल मीडिया पोस्ट
घटना के बाद आरोपी पति विपिन ने सोशल मीडिया पर पत्नी निक्की की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, "तुमने मुझे क्यों छोड़ा? मेरे साथ ऐसा क्यों किया? तुम्हारे जाने के बाद मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है." उसने एक और तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह, निक्की और उनका बेटा साथ दिखाई दे रहे हैं. उस पर विपिन ने लिखा, “मैं बर्बाद हो गया हूं, अब मेरे पास कुछ नहीं बचा.”
बेटे ने बताया खौफनाक मंजर
छह साल के मासूम बेटे ने मां की हत्या का पूरा मंजर पुलिस को बताया. बच्चे ने कहा, "मेरी मम्मा के ऊपर कुछ डाला, फिर उनको चांटा मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी."
पीड़िता की बहन ने लगाया दहेज का आरोप
पीड़िता की बड़ी बहन कंचन ने आरोप लगाया कि निक्की की हत्या उसके ससुरालवालों ने इसलिए की क्योंकि उनका परिवार 36 लाख रुपये का दहेज नहीं दे सका. कंचन के मुताबिक, निक्की के सिर और गर्दन पर चोट पहुंचाई गई और उस पर तेजाब फेंका गया, इसके बाद आग लगाई गई.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया, "21 अगस्त को फोर्टिस अस्पताल से हमें कॉल आया कि एक महिला को गंभीर जलन की हालत में भर्ती कराया गया है और बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन सफदरजंग पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई."


