योगी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी, पुलिसवाले नहीं चलाएंगे कोई भी पर्सनल अकाउंट

अक्सर कई बार देखा गया है कि ड्यूटी पर रहते वक्त कई पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर अपना काफी वक्त गुजारते है और ड्यूटी के दौरान अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट चलाते रहते है। जिसपर अब यूपी की योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए नई सोशल मीडिया पॉलिसी लागू की है।

Vishal Rana
Vishal Rana

अक्सर कई बार देखा गया है कि ड्यूटी पर रहते वक्त कई पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर अपना काफी वक्त गुजारते है और ड्यूटी के दौरान अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट चलाते रहते है। जिसपर अब यूपी की योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए नई सोशल मीडिया पॉलिसी लागू की है।

योगी सरकार ने उन पुलिसकर्मियों के लिए ये नई सोशल मीडिया पॉलिसी लागू की है जो ड्यूटी पर होकर भी अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट जैसे, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि चलाते रहते थे। इसके अलावा ड्यूटी के बाद भी कई पुलिसवाले वर्दी में रील्स या वीडियो बनाते थे जिसके बाद वे उनको अपने पर्सनल अकाउंट पर शेयर भी करते थे जो अब नहीं कर सकेंगे।

कोई भी पुलिसवाला या पुलिसवाली ड्यूटी खत्म होने के बाद वर्दी में कोई वीडियो या रील्स नहीं बना सकेंगे। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान कार्यस्थल से भी कोई लाइव टेलीकास्ट अपने पर्सनल अकाउंट पर नहीं कर सकेंगे।

पुलिसवालो के लिए नई सोशल मीडिया पॉलिसी के अनुसार, अगर कोई पुलिसवाला कोचिंग, लेक्चर, लाइव प्रसारण और वेबीनार आदि में बतौर गेस्ट जाता है तो उसको सबसे पहले अपने वरिष्ठ अधिकारियों से प्रमिशन लेनी चाहिए। अगर कोई पुलिसवाला कार्यवाही से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करता है तो यह गोपनीयता का उल्लंघन माना जाएगा और उसके खिलाफ कारवाई भी की जा सकती है।

calender
08 February 2023, 08:16 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो