'तेरी मां का भ...' सीहोर पैसे मांगने पर पुजारी के बेटे को चाकू से धमकाया, आरोपी MP का रहने वाला, Video
पुजारी ने शनिवार दोपहर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे मामला तेजी से वायरल हो गया. उन्होंने मंडी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Chintamani Ganesh Temple MP: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां चिंतामणि गणेश मंदिर में एक युवक कुल्हाड़ी लेकर घुस आया और पुजारी के बेटे को खुलेआम गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में रोष फैल गया है. वीडियो में युवक के हाथ में धारदार हथियार लहराते हुए पुजारी के बेटे और एक श्रद्धालु को धमकाते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मंदिर में पैसों की वसूली के इरादे से पहुंचा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
तेरी मां #@&₹ बता रहा हु.....मार दूंगा।
मध्यप्रदेश सीहोर के प्रसिद्ध प्राचीन गणेश मंदिर के पुजारी जय दुबे जी पर महेश यादव ने धारदार हथियार से हमला किया। आरोपी खुद को मध्यप्रदेश के बड़े नेताओं का रिश्तेदार बताता है। क्या अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं? pic.twitter.com/KLcdOpz5sE— Voice Of Brahmins (@VoiceOfBrahmins) July 26, 2025
मंदिर में घुसकर की मारपीट और धमकी
शनिवार दोपहर हुई इस घटना का वीडियो पुजारी जय दुबे ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी महेश यादव मंदिर परिसर में पुजारी के बेटे और श्रद्धालु लोकेश सोनी से हाथापाई कर रहा है और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा है.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में आरोपी यह कहते हुए सुना गया, 'अगर 24 घंटे में पैसे नहीं मिले, तो बड़ा हमला करूंगा.' बताया जा रहा है कि आरोपी महेश यादव ने एक पुराने मुकदमे के सिलसिले में मंदिर के पुजारी के लिए खर्च किया था और उन्हीं पैसों की वसूली के लिए मंदिर पहुंचा था.'
पुलिस ने दर्ज किया केस
सीहोर सीएसपी अभिनंदन शर्मा ने जानकारी दी, 'लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महेश यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है.'
श्रद्धालुओं में भय और गुस्सा
चिंतामणि गणेश मंदिर सीहोर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसी घटना से मंदिर की गरिमा को गहरी ठेस पहुंची है. वीडियो सामने आने के बाद श्रद्धालुओं में डर और नाराजगी का माहौल है.


