iPhone 15 के मार्केट में आने से पहले, सस्ता हुआ iPhone 12

iPhone 12 स्मार्टफोन में 12एमपी+12एमपी डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 6.1 इंच की XDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 12एमपी का फ्रंट कैमरा भी है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगर आप इन दिनों स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। सस्ते में अच्छा फोन खरीदने का iPhone कंपनी आपको शानदार मौका दे रही है। बहुत जल्दी मार्केट में iPhone 15 लॉन्च होने वाला है। हर किसी को इस फोन का इंतजार है, लेकिन iPhone का सबसे पॉपीलु फोन iPhone 15 की लॉन्चिंग से पहले भारी डिमांड में बना हुआ है। इस फोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है। जिससें मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ गई है।

आपको बता दें कि iPhone 12 की कीमत 64,900 रुपये है और यह फोन आपको 12 परसेंट के डिस्काउंट पर मिल रहा है। ऑफर के बाद इस फोन को आप 56,999 रुपये में खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। इतनी ही नहीं अगर आपका पुराना फोन की कंडीशन अच्छी है तो आप फ्लिपकार्ट को वापस कर सकते हैं। इससे आपको करीब 23 हजार रुपय की छूट मिल सकती है।

iPhone 12 के स्पेसिफिकेशन

iPhone 12 स्मार्टफोन में 12एमपी+12एमपी डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 6.1 इंच की XDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 12एमपी का फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन का प्रोसेसर भी बहुत अच्छा है। iPhone 12 फोन में फ्लैट एल्यूमीनियम साइड और फ्लेट स्क्रीन दी गई है। इसकी स्क्रीन पर बहुत पतले बेजल्स हैं और पीछे की साइड पैनल ग्लॉसी है। आपको बता दें कि फोन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें सेरेमिक शील्ड ग्लास दिया गया है।

फोन MagSafe मेगनेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। iPhone 12 फोन में बैटरी एक दिन आराम में चल जाती है। 20वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इस फोन में 12जीबी के साथ 64जीबी मॉडल और दूसरा 128जीबी, 256 जीबी है।

calender
15 February 2023, 05:08 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो