Samsung Galaxy Z Fold 4 के लिए भारतीय ग्राहकों को करना होगा अभी और इंतजार

लंबे समय से चर्चाओं में बने Samsung Galaxy Z Fold 4 के लिए भारतीय ग्राहकों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

Vishal Rana
Vishal Rana

लंबे समय से चर्चाओं में बने Samsung Galaxy Z Fold 4 के लिए भारतीय ग्राहकों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। बता दे, हाल ही में भारतीय बाजार में सैमसंग इंडिया ने Samsung Galaxy Z Fold 4 के साथ गैलेक्सी फ्लिप 4, गैलेक्सी वॉच 5, गैलेक्सी वॉच 5प्रो लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी ने अभी इनकी बिक्री शुरु नहीं की है। ताजा जानकारी के मुताबिक Samsung Galaxy Z Fold 4 की बिक्री कंपनी अगले महिने सितंबर में शुरु करने वाली है।

बात अगर Samsung Galaxy Z Fold 4 की कीमत की करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1,42,700 रुपये रखी है। इससे पहले Samsung Galaxy Z Fold 3 की कीमत भी लगभग इतनी ही थी। बुधवार को सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 इवेंट में कई प्रॉडक्ट को पेश किया। जिनमें Galaxy Z Flip 4 से लेकर Galaxy Buds 2 Pro, Galaxy Watch 5 व Galaxy Watch 5 Pro तक शामिल थे। इन सभी प्रॉडक्ट अलग-अलग कीमतें कंपनी तय की है।

Galaxy Z Flip 4 कीमत---- 79,000 रुपये

Galaxy Buds 2 Pro कीमत--- 18,000 रुपये

Galaxy Watch 5 कीमत--- 22,100 रुपये

Galaxy Watch 5 Pro कीमत--- 35,600 रुपये

एक रिसर्च के मुताबिक स्मार्टफोन बाजार पर 1 लाख और इससे अधिक के सेगमेंट पर सैमसंग ने 81 फीसदी कब्जा कर रखा है। इसमें से 74 फीसदी पर Samsung Galaxy S22 Ultra का अकेले ही कब्जा है। लोगों को Samsung Galaxy S22 Ultra काफी ज्यादा पसंद आया है। इसको कंपनी ने 72,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। तबसे लगातार इसकी बिक्री बढ़ती गई है।

और पढ़ें....

3D ग्लास और सिम कार्ड सपोर्ट के साथ लॉन्च हुई Oppo Watch 3

calender
11 August 2022, 05:11 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो