भारत में लॉन्च हुआ Infinix zero ultra 5G, धांसू कैमरे के साथ फोन में मिलेगी दमदार बैटरी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतर चुका है। लेटेस्ट जीरो सीरीज इंफिनिक्स अल्ट्रा 5Gभारत में लॉन्च हो गया है। फोन में शानदार फीचर्स और बैटरी मिलने वाली है जिसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Janbhawana Times

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतर चुका है। लेटेस्ट जीरो सीरीज इंफिनिक्स अल्ट्रा 5Gभारत में लॉन्च हो गया है। फोन में शानदार फीचर्स और बैटरी मिलने वाली है जिसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

भारत में Infinix Zero Ultra 5G की कीमत

बता दें कि भारत में इंफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5Gका सिंगल 8GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 29,999रुपये है।

बात करें फोन की उपलब्धता की तो इंफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5G को फ्लिपकार्ट पर 25दिसंबर से बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया जाएगा। इस दौरान फोन पर बिक्री ऑफर भी दिया जाएगा और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों के लिए 5परसेंट कैशबैक मिल सकता है।

Infinix Zero Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन

•          Infinix Zero Ultra 5G में 6.8इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है।

•          फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

•          फोन के डिस्प्ले में 900निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है और बैक में 3D टेक्सचर वाला ग्लास पैनल दिया गया है।

•          फोन में MediaTek Dimensity 9206nm प्रोसेसर दिया गया है।

•          ये फोन Android-12पर बेस्ड XOS 12के साथ आता है।

•          इसमें 4,500mAh की बैटरी 180W का Thunder Charge फीचर के साथ मिलती है जो 12मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।

  • फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP है, साथ ही 13MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है।
  • सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag