किसी भी लैपटॉप की खराब बैटरी से ऐसे बनाएं पावर बैंक, एक साथ मल्टीपल डिवाइस करें चार्ज

बिजली नहीं होने पर या फिर दोस्तों के साथ ट्रैवल करते समय स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए पावर बैंक यूज करते हैं। इसे लैपटॉप की खराब बैटरी से भी आप खुद से असेंबल कर सकते हैं। इसके लिए अमेजन पर पावर बैंक केस (Cover) उपलब्ध है। इससे एक साथ मल्टीपल डिवाइस चार्ज कर सकेंगे।

Vineeta Vashisth
Vineeta Vashisth
लैपटॉप पुराना या खराब हो जाने के बाद लोग इसे घर में मौजूद किसी स्टोर रूम में डाल देते हैं। वहीं दूसरी तरफ इसे बेकार हो जाने के बाद अधिकतर लोग कबाड़े में बेच देते हैं। क्या आपके पास भी कोई खराब लैपटॉप या फिर इसकी बैटरी है? इससे आप खुद से ही एक दमदार पावर बैंक बनाकर एक साथ कई डिवाइस चार्ज कर सकेंगे। आमतौर पर लोग स्मार्टफोन को बिजली से ही चार्ज करते हैं। लेकिन घर से बाहर दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करने के बाद रास्ते में पावर बैंक से एक साथ मल्टीपल डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। 
 
लैपटॉप की खराब बैटरी को चेक करने के लिए आपको एक वोल्टोमीटर की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा घर पर मौजूद सामान का इस्तेमाल कर इसे कुछ ही पैसे खर्च करने के बाद असेंबल कर सकेंगे। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से लैपटॉप की खराब बैटरी से पावर बैंक बनाया जा सकता है। इसके अलावा आपको जिन गैजेट्स की जरूरत पड़ेगी उसे अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
 
लैपटॉप की बैटरी से पावर बैंक बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
 
लैपटॉप की खराब बैटरी से पावर बैंक को बनाने के लिए आपको केवल 5 चीजों की जरूरत पड़ेगी। इनमें से कई सामान ऐसे हैं जो आमतौर पर लोगों के घर में देखने को मिल जाते हैं। अगर यह घर पर एक्स्ट्रा हो तो इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इन गैजेट्स को घर के आस-पास मौजूद किसी भी इलेक्ट्रॉनिक शॉप से ले सकते हैं। 
 
1. बैटरी की क्षमता को चेक करने के लिए 1 मीटर तार यानी वायर खरीदें।
2. बैटरी को लैपटॉप से निकाल कर बाहर करने के लिए स्क्रू ड्राइवर यानी पेचकस की जरूरत पड़ेगी।
3. बैटरी खराब है या इसे इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं इसे चेक करने के लिए वोल्टोमीटर खरीदें। ऑनलाइन इसकी कीमत मात्र 150 रुपये है।
4. पावर बैंक में लगाने के लिए एक डीसी एलईडी लाइट खरीदें।
5. बैटरी को पावर बैंक के रूप में शेप देने के लिए पावर बैंक केस या कवर खरीदें। इसकी कीमत मात्र 200 रुपये है।
6. आपको बताते चलें कि पावर बैंक केस में ही चार्जिंग पोर्ट मिल जाएंगे। इसे अलग से नहीं खरीदें।
 
बैटरी खराब है या सही ऐसे करें चेक
 
1. बैटरी कामयाब है या नहीं इसे चेक करने के लिए सबसे पहले लैपटॉप से रिमूव करें।
2. इसके बाद साइड में पेचकस को फसाकर कवर को बाहर निकाल दें।
3. बैटरी निकालने के लिए यूट्यूब पर एक ट्यूटोरियल वीडियो भी देख सकते हैं।
4. प्लास्टिक कवर निकल जाने के बाद इसमें आपको कुल 5 से 6 छोटे-छोटे सेल देखने को मिलेंगे। इन सभी से वायर निकालकर अलग कर दें।
5. अब वोल्टोमीटर को बैटरी के दोनों साइड में लगाकर वोल्टेज चेक करें।
6. कामयाब और खराब दोनों बैटरी को एक-एक कर चेक कर अलग करें। 
7. पावर बैंक में केवल उसी बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो वोल्टोमीटर के अनुसार सही हो।
 
खुद से ऐसे असेंबल करें पावर बैंक
 
1. पावर बैंक को खुद से असेंबल करने के लिए सबसे पहले पावरबैंक कैसे को ओपन करें।
2. इसमें आपको एसी से डीसी कन्वर्टर, चार्जिंग पोर्ट, आउटपुट पोर्ट और एक एलईडी इंडिकेटर देखने को मिलेंगे।
3. इन सभी को सही स्थान पर एडजस्ट कर फेवीक्विक से चिपका कर फिक्स कर दें।
4. इसके बाद आपने लैपटॉप के जिस बैटरी को चेक कर अलग किया था उनमें से केवल कामयाब बैटरी को चुने।
5. अब इसे एक–एक कर पावर बैंक केस में सही जगह लगा कर फिक्स कर दें। 
6. इसे लगाते समय यह सुनिश्चित कर लें कि एक भी बैटरी आपसे में टकराए नहीं।
7. ऐसी स्थिति में अब बैटरी के बीच में कागज याद थर्माकोल लगा सकते हैं। 
8. इसके बाद पावर बैंक कवर को लगा कर सही से फिक्स कर दें।
9. अब आपका हैंडमेड पावर बैंक बनकर तैयार है।
calender
02 March 2023, 05:31 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो