score Card

5G को लेकर दूरसंचार मंत्री का बड़ा बयान

हाल ही में भारत में 5G स्पेक्ट्रम की बोली समाप्त हुई है। जिसके बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों ने 5G की तैयारियां करना शुरू कर दिया है। अब बहुत जल्द भारत में 5G नेटवर्क आने वाला है। इसको लेकर दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में 5जी सेवाएं अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

हाल ही में भारत में 5G स्पेक्ट्रम की बोली समाप्त हुई है। जिसके बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों ने 5G की तैयारियां करना शुरू कर दिया है। अब बहुत जल्द भारत में 5G नेटवर्क आने वाला है। इसको लेकर दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में 5जी सेवाएं अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है और दूरसंचार क्षेत्र 5जी के साथ भी दुनिया में सबसे किफायती में से एक रहेगा।

अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया कि, "हमने उद्योग से पूरे देश में उपकरण स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था। नीलामी कल समाप्त हुई और आज हमारी समिति ने पहले ही स्पेक्ट्रम आवंटन को मंजूरी देने के लिए एक बैठक की है। शायद 10 अगस्त तक हम स्पेक्ट्रम आवंटित कर सकते हैं और हमें चाहेंगे कि अक्टूबर तक 5G को रोल आउट कर दिया जाए।

उन्होंने कहा, "भारतीय दूरसंचार बाजार दुनिया में सबसे किफायती है। मुझे उम्मीद है कि यह रुझान 5जी में भी जारी रहेगा।" विद्युत चुम्बकीय विकिरण के कारण होने वाले नुकसान की रिपोर्ट को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि विकिरण का स्तर अमेरिका और यूरोप की तुलना में भारत में 10 गुना कम है।

calender
04 August 2022, 06:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag