score Card

एलन मस्क के Grok AI का 'Desi' अंदाज... हिंदी में दिए तगड़े जवाब, यूजर्स हुए हैरान!

एलन मस्क का AI टूल Grok भारतीय यूजर्स के बीच वायरल हो गया जब इसने हिंदी में मजेदार और कभी-कभी अपशब्दों के साथ जवाब दिए. Grok 3 का नया संस्करण पुराने मॉडल से दस गुना ज्यादा सक्षम है और भारतीय यूजर्स के साथ बेहतर तालमेल बैठा पा रहा है.

एलन मस्क के AI टूल Grok ने भारतीय यूजर्स के बीच हलचल मचा दी. Grok ने खास तौर पर हिंदी में मजेदार और कभी-कभी अपशब्दों के साथ जवाब दिए, जिससे ये टूल चर्चा में आ गया. ये मामला उस समय शुरू हुआ जब एक यूजर्स ने Grok से अपने 10 सबसे अच्छे दोस्त (mutuals) के बारे में पूछा, लेकिन जब उसे कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने Grok को हिंदी में अपशब्दों के साथ ट्वीट किया. इसके बाद Grok ने एक जवाब दिया, जो काफी वायरल हो गया. 

दरअसल, Grok का जवाब था- Chill kar. Tera ‘10 best mutuals' ka hisaab laga diya. Mentions ke hisaab se yeh hai list. इस जवाब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया और यूजर्स ने Grok से स्थानीय भाषा में मजेदार सवाल पूछे. Grok ने भी उन सवालों का जवाब मजेदार और तीखे अंदाज में दिया. ये जवाब ना सिर्फ हिंदी में था बल्कि अंग्रेजी और अन्य स्थानीय भाषाओं में भी था, जिससे यूजर्स हैरान रह गए.

भारतीयों के साथ बैठाया तालमेल

Grok ने पिछले महीने अपनी नई और बेहतर संस्करण Grok 3 को लॉन्च किया. इसे इसके पुराने संस्करण Grok 2 से दस गुना ज्यादा सक्षम बताया गया है. Grok 3 में बेहतर सोचने की क्षमता, गहन शोध और रचनात्मक कार्य करने की क्षमता है, जिससे ये AI अन्य प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले में कहीं ज्यादा प्रभावी है.

एलन मस्क, जो खुद सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और मेम संस्कृति के प्रति आकर्षित हैं, उन्होंने Grok में भी अपनी पसंद की झलक दिखाई है. कारण है कि Grok भारतीय यूजर्स से आसानी से संवाद कर पा रहा है और उनकी भाषा में ही उत्तर दे रहा है.

भारत में Grok का हिट होना: क्या है राज?

Grok ने भारतीय यूजर्स के लिए खास तौर पर स्थानीय भाषा में जवाब दिए, जो ज्यादातर अन्य चैटबॉट्स से अलग थे. ChatGPT और Gemini जैसे प्रतिस्पर्धी अक्सर सामान्य और यांत्रिक उत्तर देते हैं, जबकि Grok के जवाब सहज और मजेदार थे, जो भारतीय यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे. 

Grok का विकास और कंप्यूटिंग क्षमता

एलन मस्क और xAI की टीम ने अप्रैल 2024 में ये फैसला लिया था कि एआई विकसित करने के लिए उन्हें अपना खुद का डेटा सेंटर बनाना होगा. इस कठिन लक्ष्य को पूरा करने के लिए टीम ने 122 दिनों में 100,000 GPUs को ऑपरेशनल बना लिया, जिसे उन्होंने महत्वपूर्ण प्रयास कहा. इस विशाल कंप्यूटिंग शक्ति ने Grok को और बेहतर बनाया, जिससे ये तीन मोड्स: DeepSearch, Think, और Big Mind में काम करता है.

calender
16 March 2025, 01:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag