score Card

'अब 24x7 काम करेंगे...' X की सर्विस ठप पड़ी तो एलन मस्क ने कसी कमर

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' में आई बड़ी तकनीकी खराबी से दुनियाभर के हजारों यूजर्स प्रभावित हुए, जिसमें भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में रहा.

दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) ने शनिवार को एक बड़ी तकनीकी गड़बड़ी का सामना किया, जिससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए. भारत में भी इस आउटेज का बड़ा असर देखा गया, जहां यूजर्स लॉगिन और ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कतें झेलते रहे.

ये खराबी ऐसे समय पर सामने आई है जब X के मालिक एलन मस्क पहले से ही अपनी कंपनियों को लेकर अत्यधिक व्यस्त हैं. उन्होंने खुद स्वीकार किया कि अब उन्हें अपनी कंपनियों पर पूरी तरह फोकस करना होगा और 24 घंटे काम के लिए समर्पित रहना पड़ेगा. उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि इस तकनीकी समस्या से कंपनी के ऑपरेशनल सिस्टम में खामियों का खुलासा हुआ है.

भारत में यूजर्स सबसे ज्यादा प्रभावित

Downdetector.com के अनुसार, भारत में 24 मई की शाम 6:20 बजे (IST) तक X प्लेटफॉर्म से संबंधित कुल 2,212 शिकायतें दर्ज की गई. इनमें से 49% शिकायतें सीधे X एप्लिकेशन से जुड़ी थी, जबकि 30% यूजर्स लॉगिन समस्याओं से जूझ रहे थे. 21% यूजर्स को X की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

एलन मस्क ने जताई चिंता

X पर पोस्ट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि 24/7 काम पर बिताने और कॉन्फ्रेंस/सर्वर/फैक्ट्री रूम में सोने की आदत. मुझे X/xAI और टेस्ला (साथ ही अगले हफ्ते स्टारशिप लॉन्च) पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा, क्योंकि हमारे पास महत्वपूर्ण तकनीकें हैं. जैसा कि इस हफ्ते X अपटाइम मुद्दों से पता चलता है, बड़े ऑपरेशनल सुधार किए जाने की जरूरत है. फेलओवर रिडंडेंसी को काम करना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ.

एलन मस्क ने ये साफ किया कि X, xAI और Tesla जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स को लेकर अब उन्हें पहले से भी ज्यादा गंभीरता से काम करना होगा. उन्होंने ये भी बताया कि Starship की अगली लॉन्चिंग अगले हफ्ते है, जो कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीकी मील का पत्थर है.

तकनीकी खामी से उभरा बड़ा सवाल

X प्लेटफॉर्म पर हुई इस तकनीकी खामी ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या एलन मस्क की मल्टी-टास्किंग और विभिन्न कंपनियों में बराबर ध्यान देना संभव है? X पर आई इस समस्या के बाद कंपनी के फेलओवर सिस्टम की विफलता भी सामने आई है, जिसे तकनीकी तौर पर ऑटोमेटिक बैकअप के रूप में काम करना था.

एलन मस्क की व्यस्तता बनी चिंता का विषय

एलन मस्क इस समय X, Tesla, SpaceX और xAI जैसी कई हाई-टेक कंपनियों के मालिक हैं. इसके अलावा वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के समर्थन में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, खासतौर पर संघीय सरकार के आकार को छोटा करने की कोशिशों में.

calender
25 May 2025, 04:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag