score Card

एयरटेल के बाद अब रिलायंस जियो ने स्टारलिंक से मिलाया हाथ, भारत के हर कोने में पहुंचेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

जियो के ग्राहक जल्द ही भारत में Starlink की सैटेलाइट-बेस्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. इस साझेदारी से शहरी ही नहीं, बल्कि ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में भी तेज और विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचेगी. जियो और स्पेसएक्स के अधिकारी इस समझौते को भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए एक बड़ा कदम मानते हैं.

भारत की डिजिटल क्रांति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (Jio Platforms Limited) और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के बीच एक अहम समझौता हुआ है. इसके तहत, भारत में जियो के ग्राहक अब स्टारलिंक (Starlink) की सैटेलाइट-बेस्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. हालांकि, ये समझौता स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक बेचने के लिए आवश्यक सरकारी मंजूरी मिलने के अधीन है.

गौरतलब है कि इस डील की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब जियो की प्रतिस्पर्धी कंपनी भारती एयरटेल ने भी हाल ही में स्पेसएक्स के साथ इसी तरह की साझेदारी की. इस समझौते के जरिए जियो, स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं को भारत के कोने-कोने तक पहुंचाने की योजना बना रही है.

रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स पर मिलेगी Starlink सेवा

रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि वो अपने रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन स्टोर्स के जरिए Starlink के सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएगा, जिससे ग्राहक आसानी से स्टारलिंक उपकरण खरीद सकेंगे. इसके साथ ही, जियो अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष सहायता प्रणाली भी विकसित करेगा, जिसमें इंस्टॉलेशन और सर्विस एक्टिवेशन से जुड़ी सुविधाएं दी जाएंगी. रिलायंस जियो का कहना है कि ये साझेदारी उसकी उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत वो भारत के हर व्यक्ति, उद्यम, छोटे और मध्यम व्यवसायों तथा समुदायों तक विश्वसनीय इंटरनेट सेवा पहुंचाना चाहता है. 

ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों को फायदा

इस समझौते के तहत जियो और स्पेसएक्स मिलकर भारत के शहरी ही नहीं, बल्कि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों तक भी हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं पहुंचाएंगे. जियो इस समय डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी है, जबकि Starlink लो अर्थ ऑर्बिट (Low Earth Orbit) सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी है.

Jio और SpaceX के अधिकारियों का क्या कहना है?

रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओम्मेन (Mathew Oommen) ने इस समझौते को भारत के डिजिटल विकास में एक बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा कि हर भारतीय को सुलभ और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराना जियो की सर्वोच्च प्राथमिकता है. स्पेसएक्स के साथ ये सहयोग, स्टारलिंक को भारत में लाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है. 

स्पेसएक्स की अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी ग्विन शॉटवेल (Gwynne Shotwell) ने भी इस समझौते पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम भारत में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की जियो की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं. हम जियो के साथ मिलकर काम करने और भारत सरकार से आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के लिए तत्पर हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग, संगठन और व्यवसाय Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा सकें.

calender
12 March 2025, 11:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag