score Card

क्या Apple के पहले फोल्डेबल iPhone में होगा 24MP का अंडर स्क्रीन कैमरा, जानिए पूरी जानकारी

ऐप्पल का आने वाला फोल्डेबल iPhone अब सिर्फ एक अफवाह नहीं, बल्कि एक बड़े तकनीकी कदम की तरह नजर आ रहा है. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन न सिर्फ मुड़ सकेगा, बल्कि इसमें कैमरा तकनीक में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: ऐप्पल का आने वाला फोल्डेबल iPhone अब सिर्फ एक अफवाह नहीं, बल्कि एक बड़े तकनीकी कदम की तरह नजर आ रहा है. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन न सिर्फ मुड़ सकेगा, बल्कि इसमें कैमरा तकनीक में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. MacRumors द्वारा देखी गई JP Morgan की एक ताज़ा इक्विटी रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्पल अपने पहले फोल्डेबल iPhone में 24-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा दे सकता है. यानी कैमरा स्क्रीन के अंदर छिपा होगा और बाहर से दिखाई नहीं देगा. यह इंडस्ट्री का पहला ऐसा स्मार्टफोन हो सकता है, जो उच्च गुणवत्ता के साथ डिस्प्ले के नीचे काम करेगा.

रिपोर्ट में किया दावा किया गया

अब तक Samsung Galaxy Z Fold और ZTE Axon जैसी सीरीज में अंडर-डिस्प्ले कैमरा तकनीकी को आजमाया जा चुका है, लेकिन उनमें से ज़्यादातर कैमरे उतने प्रभावी नहीं रहे. इसका मुख्य कारण बताया गया कि स्क्रीन की परतों के नीचे लाइट कम पहुँचती है, जिससे तस्वीरें धुंधली और कम साफ दिखती हैं.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्पल ने इस तकनीकी चुनौती को हल कर लिया है. कंपनी एक 24-मेगापिक्सल सेंसर और छह प्लास्टिक लेंस एलिमेंट्स का इस्तेमाल करेगी, जो कि अब तक के 4MP या 8MP अंडर-डिस्प्ले कैमरों से कहीं ज्यादा बेहतर होगा. इसका मतलब है कि अब सेल्फी की क्वालिटी पारंपरिक कैमरे जितनी साफ और शार्प हो सकती है.

क्या कुछ फीचर्स हटाए जाएंगे

हालांकि, इस नए डिजाइन के चलते ऐप्पल को कुछ फीचर्स छोड़ने पड़ सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी LiDAR स्कैनर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) जैसी सुविधाएं हटाकर फोन को पतला और हल्का रखने की कोशिश कर सकती है. यह कुछ फोटोग्राफी प्रेमियों को निराश कर सकता है, लेकिन बदले में एक सुंदर, ऑल-स्क्रीन फोल्डेबल iPhone देखने को मिल सकता है.

प्रसिद्ध विश्लेषक मिंग-ची कुओ क्या बोले

प्रसिद्ध विश्लेषक मिंग-ची कुओ के मुताबिक, इस डिवाइस में पीछे की ओर दो 48-मेगापिक्सल कैमरे होंगे और सामने दो कैमरे- एक बाहरी स्क्रीन के लिए और दूसरा अंदर की स्क्रीन के नीचे छिपा होगा. यानी कुल चार कैमरे. यह जानकारी ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट्स से भी मेल खाती है. 

डिज़ाइन ज्यादा कॉम्पैक्ट रहेगा

वहीं, एक और बड़ा बदलाव बायोमेट्रिक सुरक्षा में देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फोल्डेबल iPhone में Face ID की जगह साइड बटन में टच ID सेंसर दिया जा सकता है. इससे डिवाइस को किसी भी दिशा में अनलॉक करना आसान होगा और फोन का डिज़ाइन भी ज्यादा कॉम्पैक्ट रहेगा.  

कुल मिलाकर, अगर ये रिपोर्ट्स सही निकलती हैं, तो यह फोल्डेबल iPhone ऐप्पल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा और साहसिक नवाचार साबित हो सकता है.

calender
09 November 2025, 12:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag