score Card

सावधान दिल्लीवालों! रक्षा बंधन पर स्कैमर भेज रहे फर्जी लिंक, रखें इन बातों का ध्यान

रक्षा बंधन पर साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है. ठग इंडिया पोस्ट या कूरियर कंपनी के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर लोगों से लिंक पर क्लिक करवाकर उनकी निजी जानकारी चुरा रहे हैं. इस स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Cyber Scam: रक्षा बंधन जैसे पावन त्योहार पर साइबर ठग लोगों की भावनाओं का फायदा उठाने में लगे हैं. ठग इंडिया पोस्ट या किसी कूरियर कंपनी के नाम से मैसेज भेज रहे हैं. जिसमें दावा किया जा रहा है कि आपकी राखी या आपके भाई का भेजा हुआ तोहफा आ चुका है. लेकिन एड्रेस अधूरा होने के कारण डिलीवरी नहीं हो पा रही है. इसके लिए एक लिंक पर क्लिक करके पता अपडेट करने को कहा जाता है. इस लिंक पर क्लिक करने से यूजर की निजी जानकारी और कार्ड डिटेल्स स्कैमर्स के हाथ लग सकती हैं. कुछ मामलों में रि-डिलीवरी चार्ज के नाम पर ₹50-₹100 की मांग की जाती है, जिससे लोगों को संदेह भी नहीं होता. साइबर सेल ने स्पष्ट किया है कि इंडिया पोस्ट इस तरह के मैसेज नहीं भेजता. इसलिए किसी भी अनजान लिंक, कॉल या पेमेंट रिक्वेस्ट से सावधान रहें और जरूरत पड़ने पर 1930 पर कॉल करें.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag