score Card

WhatsApp ChatGPT में बड़ा बदलाव, अब आपकी आवाज और फोटोज भी समझेगा AI

OpenAI ने व्हाट्सएप पर ChatGPT के लिए नया अपडेट जारी किया है. जिसमें अब वॉयस और फोटो इनपुट का सपोर्ट भी मिल रहा है. यूजर्स अब वॉयस मैसेज और फोटो भेजकर सीधे सवाल पूछ सकते हैं और ChatGPT जवाब देगा. इसके अलावा, ओपनएआई ने एक नया नंबर जारी किया है, जिससे यूजर्स ChatGPT से डायरेक्ट सवाल पूछ सकते हैं.

OpenAI ने व्हाट्सएप पर ChatGPT के यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है. जिससे अब यूजर्स को केवल टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि वॉयस और फोटो इनपुट का सपोर्ट भी मिल रहा है. इसका मतलब है कि अब आप व्हाट्सएप ChatGPT पर वॉयस मैसेज भेजकर या फोटो अपलोड करके भी सवाल पूछ सकते हैं और चैटबॉट इन इनपुट्स के आधार पर उत्तर देगा. 

व्हाट्सएप पर ChatGPT का इमेज प्रोसेसिंग फीचर

व्हाट्सएप पर ChatGPT में इमेज प्रोसेसिंग की सुविधा भी शुरू हो गई है. इसका मतलब ये है कि आप किसी फोटो को भेजकर उससे जुड़ी जानकारी पूछ सकते हैं, जैसे कि:- 

फोटो के बारे में सवाल पूछना
किसी मीम की रेटिंग मांगना
चैटजीपीटी कंप्यूटर विजन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके इमेज को प्रोसेस करेगा और आपके सवाल का उत्तर देगा. इसके लिए फोटो को ओपनएआई के सर्वर पर भेजा जाएगा, इसलिए आपको ध्यान रखना चाहिए कि संवेदनशील या पर्सनल जानकारी वाली फोटो भेजने से बचें. 

व्हाट्सएप पर ChatGPT में वॉयस मैसेज सपोर्ट

अब आपको ChatGPT पर सवाल पूछने के लिए लंबा टेक्स्ट लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप सीधे वॉयस मैसेज भेज सकते हैं और ChatGPT उस वॉयस मैसेज को सुनकर उसका जवाब टेक्स्ट के रूप में आपको भेजेगा. यह फीचर आपको और भी तेज और सुविधाजनक तरीके से चैटजीपीटी के साथ इंटरैक्ट करने का मौका देगा. 

व्हाट्सएप पर ChatGPT का नंबर

अगर आप व्हाट्सएप पर ChatGPT का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप अभी शुरुआत कर सकते हैं. व्हाट्सएप पर ChatGPT का लाभ उठाने के लिए ओपनएआई ने एक नंबर +1-800-242-8478 जारी किया है, जिस पर आप चैटजीपीटी से डायरेक्ट सवाल पूछ सकते हैं. यह नंबर कनाडा और अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आप इससे स्मार्टफोन या फीचर फोन से कॉल करके चैटजीपीटी से अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. 

व्हाट्सएप पर ChatGPT के वॉयस और फोटो इनपुट सपोर्ट के साथ अब यूजर्स के लिए काम करना और भी आसान और तेज हो गया है. चाहे वॉयस मैसेज हो या फोटो, चैटजीपीटी का हर नया फीचर उपयोगकर्ताओं के अनुभव को और बेहतर बना रहा है.

calender
06 February 2025, 12:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag