बोल्ड डिजाइन, धांसू फीचर्स और CNG में भी ऑटोमेटिक गियर, लॉन्च हुई नई टाटा पंच

टाटा पंच का नया फेसलिफ्ट मॉडल आ गया है और इस बार कमाल का धमाका करने वाला है. Nexon और Harrier जैसा बोल्ड, मॉडर्न लुक पाकर ये माइक्रो एसयूवी और भी स्टाइलिश हो गई है. साथ ही कंपनी ने इसमें ढेर सारे एडवांस फीचर्स जोड़े हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय माइक्रो एसयूवी Tata Punch के फेसलिफ्ट वर्जन को आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. लंबे समय से इस अपडेटेड मॉडल का इंतजार किया जा रहा था और अब यह नए डिजाइन, एडवांस फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ एंट्री कर चुका है. नई Tata Punch फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये रखी गई है.

कंपनी ने इस नए मॉडल को ज्यादा स्टाइलिश, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा टेक्नोलॉजी से लैस बनाते हुए पेश किया है. टाटा का दावा है कि यह फेसलिफ्ट वर्जन न सिर्फ अपने सेगमेंट में मजबूत दावेदार है, बल्कि यह अब पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और पावरफुल अनुभव भी देगा.

नई Tata Punch में बड़ा बदलाव

नई टाटा पंच देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है, जो सीएनजी के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध है. इसके साथ ही कंपनी ने इसकी सेफ्टी पर खास जोर दिया है. इस एसयूवी को टाटा के एक ट्रक के साथ रियल वर्ल्ड क्रैश टेस्ट किया गया, जिसमें कार को 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रक से टकराया गया. कंपनी के मुताबिक इस टेस्ट के बाद कार में बैठाई गई सभी 4 डमी सुरक्षित रहीं. अब तक इस मॉडल की करीब 7 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं.

लुक और डिजाइन

टाटा पंच फेसलिफ्ट के फ्रंट में नए लाइटिंग एलिमेंट, पियानो ब्लैक फिनिश, नया लोअर ग्रिल और अपडेटेड स्किड प्लेट्स दिए गए हैं. इसका डिजाइन अब नेक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे टाटा के बड़े मॉडलों से मेल खाता है. पीछे की तरफ नए टेललैंप और रीडिजाइन किया गया बंपर इसे ज्यादा बोल्ड लुक देता है. यह एसयूवी सायंटैफिक ब्लू, कैरमेल येलो, बंगाल रूज रेड, डेटोना ग्रे, कूर्ग क्लाउड्स सिल्वर और प्रिस्टिन व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगी.

इंटीरियर और फीचर्स

नई पंच का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न हो गया है. इसमें नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिस पर इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो दिया गया है. पुराने बटन की जगह अब टॉगल स्टाइल स्विच लगाए गए हैं. एसी वेंट्स का डिजाइन बदला गया है और इसमें 26.03 सेमी का इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा 7-इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन दी गई है.

टाटा पंच फेसलिफ्ट को कुल छह वेरिएंट्स – स्मार्ट, प्योर, प्योर प्लस, एडवेंचर, अकॉम्पलिस्ड और अकॉम्पलिस्ड प्लस में पेश किया गया है, जिससे ग्राहक अपने बजट और जरूरत के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

इस फेसलिफ्ट मॉडल में इंजन को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. नई टाटा पंच को तीन इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है, जो टाटा के दूसरे मॉडलों में भी मिलता है. इसके अलावा 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है. तीसरे विकल्प के तौर पर यही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन सीएनजी के साथ भी उपलब्ध होगा.

कंपनी का दावा है कि नई टाटा पंच अपने सेगमेंट की सबसे तेज सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो महज 11.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

5-स्टार रेटिंग और दमदार सेफ्टी

नई टाटा पंच को भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, iTPMS, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, ऑटो फोल्ड आउट ORVM, रियर वाइपर और वॉशर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, EBD के साथ ABS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag