ना लाइन, ना झंझट…अब मेट्रो टिकट खरीदना हुआ आसान – Uber ऐप से करिए बुकिंग और पाइए 50% छूट!
दिल्लीवालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! अब Uber ऐप से मेट्रो टिकट बुक करना हो गया आसान और सस्ता. ऐप से टिकट बुक करते वक्त मिल रही है 50% की छूट और आप एक बार में 8 टिकट भी खरीद सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Uber App: हर दिन मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए एक राहत की खबर है. अब मेट्रो का टिकट खरीदने के लिए न तो लंबी लाइन में लगने की जरूरत है, न ही टिकट काउंटर की भीड़ में धक्का-मुक्की झेलनी पड़ेगी. अब आप अपने मोबाइल से ही मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं – वो भी आधे रेट में!
जी हां, कैब सर्विस देने वाली मशहूर कंपनी Uber ने एक नई सुविधा शुरू की है जिसके जरिए आप Uber ऐप से ही QR कोड बेस्ड मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं.
कहां से शुरू हुई ये सुविधा?
Uber की यह नई सेवा दिल्ली मेट्रो से शुरू की गई है. यानी अब दिल्लीवासी Uber ऐप खोलकर मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं. कंपनी की योजना है कि आने वाले समय में इस सेवा को भारत के तीन और बड़े शहरों में भी शुरू किया जाए.
एक बार में 8 टिकट तक बुक कर सकते हैं
Uber एप्लिकेशन से यूज़र एक बार में अधिकतम 8 QR कोड टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट UPI के जरिए करना होगा. टिकट बुक करने के बाद ऐप पर ही एक QR कोड जनरेट होगा. इस कोड को आप मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट पर स्कैन करके सफर शुरू कर सकते हैं.
आधे रेट में टिकट – मिल रही है 50% की छूट!
Uber की ONDC के साथ साझेदारी के तहत मेट्रो टिकट बुक करने पर यात्रियों को 50% तक की बड़ी छूट मिल रही है. यानी अब आप मेट्रो टिकट का आधा किराया देकर ही सफर कर सकते हैं – जो रोजाना मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत है.
रियल टाइम मेट्रो जानकारी भी मिलेगी
Uber ऐप से सिर्फ टिकट ही नहीं, बल्कि आपको मेट्रो की रियल टाइम लोकेशन और टाइमिंग की जानकारी भी मिलेगी. इससे आप अपने सफर की बेहतर प्लानिंग कर सकेंगे और स्टेशन पर खड़े-खड़े इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
लॉजिस्टिक्स सर्विस की भी तैयारी
Uber ने बताया है कि ONDC के साथ मिलकर वह सिर्फ मेट्रो टिकट तक सीमित नहीं रहेगा. कंपनी जल्दी ही फूड डिलीवरी, ई-कॉमर्स, दवाएं, किराना, और हेल्थकेयर से जुड़े सामानों की लॉजिस्टिक्स सर्विस भी शुरू करने की योजना बना रही है.
अब सफर हुआ आसान और सस्ता
Uber की इस सुविधा से रोजाना मेट्रो से सफर करने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी. ना टेंशन, ना टाइम वेस्ट – बस मोबाइल उठाओ, टिकट बुक करो और निकल पड़ो अपने गंतव्य की ओर!
तो अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं, तो अगली बार Uber ऐप खोलना मत भूलिए – हो सकता है आपका अगला सफर आधे किराए में हो जाए!