70 हजार रुपये तक की कीमत में खरीदें ये प्रीमियम फोन, मिल रहे हैं ये फीचर्स

Buy Premium Smartphone Under 70000 : यूजर्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से वनप्लस, सैमसंग, आईक्यू के प्रीमियम स्मार्टफोन को 70,000 रुपये से भी कम में खरीदने का मौका मिल रहा है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Smartphone Under 70000 : स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने हाल-फिलहाल में अपने कई डिवाइस को मार्केट में लॉन्च किया है. वनप्लस, सैमसंग, आईक्यू, ओपो समेत अन्य कपंनियां एडवांस फीचर्स के साथ अपने स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही हैं. अगर आप भी नया प्रीमियम फोन खरीदने वाले हैं तो, आज हम आपको कुछ बेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे. जिन्हें आप 70,000 रुपये तक के प्राइस में खरीद सकते हैं.

iQOO 12 5G

आक्यू के इस स्मार्टफोन में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50 एमपी का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 64 एमपी का 3x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. फोन में 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट है. इस डिवाइस की कीमत 64,999 रुपये है, लेकिन अमेजन से आप इसे 11 परसेंट डिस्काउंट के सात 57,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy S23 FE 5G

सैमसंग के Galaxy S23 FE 5G फोन में 8जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है. फोन की ओरिजनल कीमत 79,999 रुपये है, लेकिन आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से 34 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे 52,995 रुपये में घर ला सकते हैं. कंपनी के इस डिवाइस में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

OnePlus 12

OnePlus 12 स्मार्टफोन में 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेट सपोर्ट है. इसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 64 एमपी का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 48 एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन को आप 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं. बैटरी की बात करें तो OnePlus 12 में 5400 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

calender
16 February 2024, 07:58 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो