score Card

Canva server down: नहीं चल रहा Canva! डाउन हुआ सर्वर, यूजर्स की बढ़ी टेंशन

Canva server down: Canva ठप होने से डिजाइनर्स और कंटेंट क्रिएटर्स की टेंशन बढ़ गई है. यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि ऐप न तो खुल रहा है और न ही प्रोजेक्ट्स लोड हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. कंपनी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Canva server down: डिजिटल दुनिया के सबसे लोकप्रिय डिजइन टूल Canva ने शनिवार को अचानक काम करना बंद कर दिया, जिससे यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हजारों क्रिएटर्स, डिजाइनर्स और सोशल मीडिया मैनेजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि न तो ऐप खुल रहा है और न ही प्रोजेक्ट्स लोड हो रहे हैं.

Canva के डाउन होते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने गुस्सा जाहिर करते हुए मीम्स और शिकायतों की बाढ़ ला दी. फिलहाल, कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है, लेकिन यूजर्स लगातार अपडेट्स की मांग कर रहे हैं.

डाउन हुआ Canva का सर्वर

Canva की सेवाएं ठप होते ही क्रिएटिव वर्ल्ड का ब्रेकडाउन मोड ऑन हो गया. फ्रीलांसरों से लेकर डिजिटल एजेंसियों तक, सभी को अपने जरूरी प्रोजेक्ट्स रोकने पड़े. कई यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'न तो क्लाइंट की पोस्ट बन पा रही है, न ही प्रेजेंटेशन. Canva ने धोखा दे दिया.' कुछ यूज़र्स ने हल्के-फुल्के अंदाज में मीम्स भी शेयर किए, लेकिन ज्यादातर का टोन चिंता और नाराजगी से भरा रहा.

सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

Canva की अचानक खराबी ने एक तरफ डिजाइन वर्कफ्लो को प्रभावित किया, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मीमबाजों को मौका मिल गया. ट्विटर पर #CanvaDown और #CanvaCrashed जैसे हैशटैग्स वायरल हो गए.

Canva की तकनीकी टीम ने अब तक इस खराबी के पीछे की वजह साफ नहीं की है, लेकिन डाउन डिटेक्टर जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं.

calender
21 June 2025, 04:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag