बिहार में कौन होगा अगला मुख्यमंत्री? अमित शाह का जवाब और बढ़ा सस्पेंस
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अमित शाह ने एक बार फिर नीतीश कुमार को लेकर सस्पेंस पैदा कर दिया है. उन्होंने एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वक्त ही बताएगा कि अगला सीएम कौन होगा.

बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि समय बताएगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. हालांकि, यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
चुनाव के बाद नेतृत्व बदलने की योजना में बीजेपी?
शाह का यह बयान ऐसे समय आया है जब नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) लगातार '25 से 30, फिर से नीतीश' का नारा दे रही है. वहीं, बीजेपी के कई नेता, जैसे सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल भी पहले '2025 फिर से नीतीश' की बात कह चुके हैं. लेकिन शाह की टिप्पणी से एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या बीजेपी चुनाव के बाद नेतृत्व बदलने की योजना में है?
दरअसल, शाह ने यह टिप्पणी एक इंटरव्यू में की थी, जहां उनसे यह भी पूछा गया कि बिहार में चुनाव का मुख्य मुद्दा क्या होगा, विकास या जाति? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि चुनाव के मुद्दे जनता तय करती है, लेकिन बीजेपी के लिए विकास सर्वोपरि रहेगा.
क्या बिहार में लागू होगा महाराष्ट्र मॉडल?
नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शाह के बयान को समर्थन देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ने साफ किया है कि चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. गौरतलब है कि शाह पहले भी इसी तरह के बयान देकर राजनीतिक चर्चा को हवा दे चुके हैं. उन्होंने 6 महीने पहले भी इसी विषय पर सीधा जवाब देने से परहेज किया था, जिससे राजनीतिक गलियारों में यह अटकलें तेज हो गई थीं कि क्या बिहार में भी महाराष्ट्र मॉडल लागू होगा. यानी चुनाव नीतीश के चेहरे पर लड़ा जाए, लेकिन जीत के बाद कोई और मुख्यमंत्री बने.


