मोबाइल से PF बैलेंस चेक करना हुआ आसान, इंटरनेट की नहीं पड़ेगी जरूरत
मोबाइल से अब पीएफ बैलेंस चेक करना आसान हो गया है. इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है. ईपीएफओ ने मिस्ड कॉल और एसएमएस सेवा शुरू की है.

कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार EPFO की सेवाओं को डिजिटल बना रही है. पहले जहां पीएफ से जुड़ी जानकारी सिर्फ उमंग ऐप के माध्यम से मिलती थी. वहीं, अब DigiLocker ऐप के जरिए भी सदस्य अपने अकाउंट की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं.
इस ऐप के माध्यम से अब यूजर्स अपने UAN कार्ड, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, पीएफ सर्टिफिकेट और बैलेंस जैसी जानकारी आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
DigiLocker ऐप से PF अकाउंट कैसे लिंक करें?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में DigiLocker ऐप डाउनलोड करें.
2. अगर आप पहली बार इसका उपयोग कर रहे हैं तो मोबाइल नंबर या आधार से रजिस्ट्रेशन करें.
3. लॉगिन करने के बाद आपको अपने EPFO अकाउंट को ऐप से लिंक करना होगा.
4. लिंकिंग प्रक्रिया के दौरान आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करें ताकि आपका अकाउंट वेरिफाई हो सके.
5. लिंकिंग पूरी होने के बाद DigiLocker में EPFO सेक्शन में जाकर आप अपना UAN कार्ड, PPO नंबर और PF पासबुक देख सकते हैं.
6. ऐप में ही आप अपने लेटेस्ट बैलेंस और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं.
बिना इंटरनेट के भी चेक करें PF बैलेंस
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो भी आप अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए दो आसान तरीके हैं.
SMS के जरिए
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक संदेश टाइप करें. `EPFOHO <स्पेस> UAN` और इसे 7738299899 पर भेज दें. कुछ ही क्षणों में आपको आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी एसएमएस के रूप में मिल जाएगी.
मिस कॉल के जरिए
यदि आपका मोबाइल नंबर EPFO में पंजीकृत है, तो आप 011-22901406 पर मिस कॉल देकर भी बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सरकार की डिजिटल पहल से आसान हुआ काम
DigiLocker के जरिए EPFO सेवाओं की शुरुआत से कर्मचारियों को अब किसी दफ्तर या पोर्टल पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं है. सभी जरूरी दस्तावेज और अकाउंट डिटेल अब एक सुरक्षित ऐप में उपलब्ध हैं. इससे समय की बचत के साथ-साथ डेटा सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है.


