score Card

iPhone 18 Pro Max की पूरी डिटेल्स हुई लीक, लॉन्च डेट से लेकर भारत में कीमत तक

Apple का सबसे धमाकेदार फ्लैगशिप iPhone 18 Pro Max अभी से टेक दुनिया में तहलका मचा रहा है. क्या होगा इस बार का कमाल? नया डिजाइन, जबरदस्त कैमरा और लेटेस्ट फीचर्स की चर्चा हर जगह गर्म है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली:  Apple का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 18 Pro Max लॉन्च से पहले ही टेक इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है. भले ही इसके आधिकारिक लॉन्च में अभी वक्त हो, लेकिन इसके डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस को लेकर लगातार लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिसने यूजर्स की उत्सुकता बढ़ा दी है.

माना जा रहा है कि iPhone 18 Pro Max, Apple की प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी को एक बार फिर नए मुकाम पर ले जा सकता है. अगर आप भी Apple के इस आने वाले सुपर प्रीमियम फोन को लेकर हर अहम जानकारी जानना चाहते हैं, तो अब तक सामने आई लीक डिटेल्स के आधार पर इसकी पूरी तस्वीर यहां पेश है.

iPhone 18 Pro Max

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 Pro Max को भारत में सितंबर 2026 के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है. इस दौरान Apple का मेगा लॉन्च इवेंट होने की संभावना है, जिसमें कंपनी अपने अन्य प्रीमियम डिवाइसेज भी पेश कर सकती है. इनमें iPhone 18 Pro और लंबे समय से चर्चा में बना iPhone Fold भी शामिल हो सकता है.

कीमत की बात करें तो अफवाहें इशारा कर रही हैं कि iPhone 18 Pro Max का 256GB स्टोरेज वेरिएंट भारतीय बाजार में करीब 1,64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है. हालांकि, टैक्स और अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन्स के चलते कीमत में बदलाव संभव है.

डिजाइन में मिलेगा जाना-पहचाना प्रीमियम लुक

डिजाइन के मामले में Apple इस बार बड़ा बदलाव करता नहीं दिख रहा है. लीक जानकारी के अनुसार, iPhone 18 Pro Max का डिजाइन काफी हद तक iPhone 17 Pro Max जैसा ही हो सकता है. हालांकि, कंपनी कुछ नए कलर ऑप्शन पेश कर सकती है, जिससे फोन को फ्रेश अपग्रेड का एहसास मिलेगा. फोन में वही प्रीमियम फिनिश, फ्लैट एजेस और मजबूत बॉडी देखने को मिल सकती है, जो Pro Max सीरीज की पहचान रही है.

कैमरा में फिर दिखेगा Apple का दम

कैमरा हमेशा से iPhone की सबसे बड़ी ताकत रहा है और iPhone 18 Pro Max इस परंपरा को आगे बढ़ाता नजर आ रहा है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें तीनों सेंसर 48MP के होंगे.

इस सेटअप में

  • 48MP प्राइमरी कैमरा

  • 48MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस

  • 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा

शामिल होने की उम्मीद है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स को आकर्षित करेगा.

परफॉर्मेंस और AI फीचर्स में बड़ा बदलाव

परफॉर्मेंस के लिहाज से iPhone 18 Pro Max में Apple का अगला जेनरेशन A20 Pro चिपसेट दिए जाने की चर्चा है. यह प्रोसेसर न सिर्फ ज्यादा फास्ट होगा, बल्कि AI से जुड़े टास्क को भी पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से हैंडल कर सकेगा.

स्टोरेज की बात करें तो फोन में कम से कम 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है, जैसा कि iPhone 17 Pro Max में देखा गया था. इसके अलावा, इसमें Siri का अपग्रेडेड और ज्यादा स्मार्ट वर्जन भी देखने को मिल सकता है, जो AI आधारित फीचर्स को और मजबूत बनाएगा.

calender
28 December 2025, 03:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag