आपका लैपटॉप बन चुका जासूस: इन सेटिंग्स को अभी बंद न किया तो प्राइवेसी खतरे में, जानिए पूरा तरीका
अगर आप विंडोज लैपटॉप यूज करते हैं, तो कुछ खतरनाक सेटिंग्स पर नजर रखना बेहद जरूरी है. ये आपकी जासूसी का आसान रास्ता बन सकती हैं. इसलिए इन्हें तुरंत बंद कर दो. आपकी प्राइवेसी आपकी सबसे बड़ी ताकत है.

नई दिल्ली: अगर आप विंडोज लैपटॉप या पीसी का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ जरूरी सेटिंग्स को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है. यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर और पर्सनलाइज करने के नाम पर विंडोज में मौजूद कुछ फीचर्स आपके इस्तेमाल से जुड़ा डेटा लगातार कलेक्ट करते रहते हैं. कई यूजर्स को इसकी जानकारी तक नहीं होती.
अगर इन सेटिंग्स को समय रहते डिसेबल नहीं किया गया, तो आपका सिस्टम लगातार डेटा माइक्रोसॉफ्ट को भेजता रहेगा. इससे आपकी प्राइवेसी पर असर पड़ सकता है और डिजिटल निगरानी का खतरा भी बढ़ सकता है. ऐसे में जानना जरूरी है कि कौन-सी सेटिंग्स डेटा कलेक्ट करती हैं और उन्हें कैसे कंट्रोल किया जा सकता है.
डायग्नोस्टिक डेटा सेटिंग
विंडोज की डायग्नोस्टिक डेटा सेटिंग आपके सिस्टम की परफॉर्मेंस, ऐप्स के इस्तेमाल, क्रैश रिपोर्ट, एरर मैसेज और आपके द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर्स से जुड़ा डेटा कलेक्ट करती है. यह जानकारी माइक्रोसॉफ्ट को भेजी जाती है, जिससे कंपनी बग फिक्स करने और सिस्टम अपडेट्स को बेहतर बना सके.
अगर आप इस डेटा शेयरिंग को सीमित करना चाहते हैं, तो सिस्टम सेटिंग में जाकर प्राइवेशी और सुरक्षा ओपन करें. इसके बाद डाइगनोस फीड सेक्शन में जाकर सेंड ऑपसन डाइगनोस फीड डेटा को बंद किया जा सकता है.
एडवरटाइजिंग आईडी
विंडोज हर यूजर के लिए एक यूनिक एडवरटाइजिंग आईडी बनाता है. इसी आईडी के जरिए ऐप्स आपके बिहेवियर को ट्रैक कर पर्सनलाइज्ड विज्ञापन दिखाती हैं. अगर आप इंटरेस्ट-बेस्ड एड्स से बचना चाहते हैं, तो इस फीचर को डिसेबल किया जा सकता है.
इसके लिए Settings > Privacy & Security > General में जाएं और Advertising ID ऑप्शन को ऑफ कर दें.
ऐप परमिशन पर रखें नजर
लैपटॉप में ऐप इंस्टॉल करते समय माइक्रोफोन, कैमरा, कैलेंडर और कॉन्टैक्ट्स जैसी परमिशन मांगी जाती हैं. अधिकतर यूजर्स बिना जांचे सभी परमिशन Allow कर देते हैं. कुछ परमिशन जरूरी होती हैं, लेकिन कई ऐप्स गैरजरूरी एक्सेस भी ले लेती हैं.
ऐप परमिशन को चेक करने के लिए Settings > Privacy & Security में जाकर App Permissions सेक्शन ओपन करें और जरूरत के हिसाब से परमिशन ऑन या ऑफ करें.
लोकेशन सर्विस
अधिकतर लैपटॉप और पीसी में लोकेशन सर्विस की जरूरत नहीं होती. इसके बावजूद अगर यह सेटिंग ऑन रहती है, तो आपकी फिजिकल लोकेशन की जानकारी माइक्रोसॉफ्ट तक जाती रहती है.
इससे बचने के लिए Settings > Privacy & Security में जाकर Location सेक्शन ओपन करें और अपनी जरूरत के अनुसार लोकेशन सेटिंग को ऑन या ऑफ कर दें.


