score Card

Elon Musk का ऐलान, आ रहा है बच्चों के लिए AI दोस्त 'Baby Grok'

एलन मस्क ने 20 जुलाई की सुबह उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनकी कंपनी xAI अब बच्चों के लिए एक खास AI चैटबॉट ऐप Baby Grok लॉन्च करने जा रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

एलन मस्क का AI चैटबॉट Grok हाल ही में काफी चर्चा में रहा है, जहां लोग X (पूर्व ट्विटर) पर इस AI से बेझिझक सवाल कर रहे हैं और यह तुरंत जवाब भी दे रहा है. इसी बीच अब मस्क ने एक और बड़ी घोषणा की है. 20 जुलाई की सुबह उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनकी कंपनी xAI अब बच्चों के लिए एक खास AI चैटबॉट ऐप Baby Grok लॉन्च करने जा रही है.

क्या है Baby Grok?

Baby Grok दरअसल Grok का ही एक किड-फ्रेंडली वर्जन माना जा रहा है. यह ऐप बच्चों को सुरक्षित, शिक्षाप्रद और मनोरंजक AI अनुभव देने के उद्देश्य से विकसित किया जाएगा. ऐप बच्चों की उम्र, समझ और रुचियों के अनुसार उनके लिए उपयुक्त कंटेंट प्रदान करेगा.

बच्चों को इससे क्या लाभ होगा?

यह ऐप बच्चों के लिए एक ऐसा सुरक्षित प्लेटफॉर्म बन सकता है, जहां उन्हें बिना किसी आपत्तिजनक या अनुपयुक्त कंटेंट के सिर्फ ज्ञानवर्धक और मजेदार जानकारी मिलेगी. इसमें एजुकेशनल गेम्स, क्विज़, कहानियां और अन्य इंटरएक्टिव फीचर्स हो सकते हैं, जो बच्चों की सीखने की क्षमता को बढ़ाएंगे.

इसके जरिए बच्चे न केवल खेल-खेल में नई बातें सीख सकेंगे, बल्कि उनसे बातचीत करते हुए उनकी भाषा कौशल, तर्क क्षमता और जिज्ञासु सोच को भी बढ़ावा मिलेगा.

पैरेंट्स के लिए भी सहूलियत

ऐप में पेरेंटल कंट्रोल फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं, जिनकी मदद से माता-पिता यह तय कर सकेंगे कि बच्चे किस प्रकार का कंटेंट देख सकें. साथ ही वे ऐप के उपयोग पर नजर भी रख पाएंगे. एलन मस्क का यह प्रयास बच्चों के लिए AI की दुनिया को सुरक्षित, शिक्षाप्रद और उपयोगी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

calender
20 July 2025, 11:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag