score Card

Gemini AI का नया ट्रेंड: अपनी मनपसंद सेलिब्रिटी के साथ ऐसे बनाएं पोलेरॉइड-स्टाइल फोटो

गूगल Gemini का नया AI फीचर Nano Banana सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिससे यूजर्स बेहद रियलिस्टिक 4D-स्टाइल पोर्ट्रेट और Polaroid-स्टाइल तस्वीरें बना पा रहे हैं.

Gemini AI photo trend: गूगल Gemini का नया AI फीचर Nano Banana इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स बेहद रियलिस्टिक 4D-स्टाइल पोर्ट्रेट बना सकते हैं, जो देखने में लगभग असली तस्वीर जैसे लगते हैं. इसकी लॉन्चिंग के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर AI-जनरेटेड फोटो ट्रेंड्स की बाढ़ आ गई है.

अब इसी के साथ एक और दिलचस्प ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज के साथ क्लासिक Polaroid-स्टाइल तस्वीरें बना रहे हैं. इंस्टाग्राम और X पर यूजर्स ऐसी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिनमें वे अपने फेवरेट स्टार्स के साथ पोज देते या हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

कैसे बनाएं AI Polaroid तस्वीरें?

AI Polaroid फोटो बनाना बेहद आसान है और इसके लिए सिर्फ Gemini ऐप की जरूरत होती है.

स्टेप 1: Google Play Store या Apple App Store से Gemini ऐप डाउनलोड करें.

स्टेप 2: अपने Google अकाउंट से साइन इन करें.

स्टेप 3: अपनी और जिस सेलेब्रिटी के साथ फोटो चाहिए, उनकी तस्वीरें अपलोड करें.

स्टेप 4: एक प्रॉम्प्ट डालें. आप खुद लिख सकते हैं या इंटरनेट पर उपलब्ध रेडी-मेड प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्टेप 5: Send बटन दबाएं, कुछ सेकेंड में आपकी फोटो तैयार होगी जिसे आप डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं.

बेहतरीन नतीजे पाने के लिए खास टिप्स

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर प्रॉम्प्ट में लाइटिंग, बैकग्राउंड और फिल्म-जैसी खामियों का जिक्र किया जाए तो तस्वीरें और ज्यादा रियलिस्टिक आती हैं.

Sample Prompt 1:

Create a 4K HD realistic polaroid-style photograph of the people in the provided images. They are posing together. Keep the faces unchanged, add slight blur and consistent lighting, with a white curtain backdrop, like a cozy candid film photo.

Sample Prompt 2:

Create a 4K HD polaroid-style snapshot of the uploaded individuals sharing a sweet, candid laugh. Add natural dim lighting, a hint of film grain, and the feel of an instant photo.

क्या है Nano Banana फीचर?

Nano Banana, गूगल Gemini का लेटेस्ट AI-पावर्ड टूल है जो अल्ट्रा-रियलिस्टिक 4D-स्टाइल पोर्ट्रेट्स बनाने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. इसकी मदद से यूज़र्स साधारण तस्वीरों को बेहद प्रोफेशनल और लगभग असली दिखने वाली इमेज में बदल सकते हैं.

यही वजह है कि Nano Banana फीचर ने गूगल Gemini को ऐप डाउनलोड्स की रेस में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है. दिलचस्प बात यह है कि इस फीचर की वजह से Gemini ने ChatGPT को पछाड़ते हुए Apple App Store और Google Play Store दोनों पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला फ्री ऐप बनने का खिताब हासिल कर लिया है.

calender
15 September 2025, 08:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag