score Card

इंस्टाग्राम हैक अलर्ट! कहीं किसी और ने तो नहीं लॉगइन किया आपका अकाउंट, मिनटों में कैसे करें पता

अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी अनजान डिवाइस में लॉगइन है, तो इंस्टाग्राम के 'Where You're Logged In' फीचर से आप उसे तुरंत ट्रैक और लॉगआउट कर सकते हैं.

आज के डिजिटल युग में इंस्टाग्राम सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं, बल्कि लोगों की पर्सनल लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है. ऐसे में अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी और डिवाइस में लॉगइन है और आपको इस बात की जानकारी नहीं, तो ये आपकी प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. कई बार हम किसी दोस्त, रिश्तेदार या ऑफिस के सिस्टम में इंस्टाग्राम लॉगइन कर देते हैं और फिर लॉगआउट करना भूल जाते हैं.

ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप समय-समय पर ये जांचते रहें कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है और किसी भी अनजान डिवाइस से तुरंत लॉगआउट कर लें. इंस्टाग्राम अब एक ऐसा फीचर देता है, जिससे आप ये जान सकते हैं कि आपका अकाउंट किस-किस डिवाइस में एक्टिव है.

Instagram अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है? ऐसे करें पता

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किन डिवाइसेस में लॉगइन है, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
स्टेप 2: ऊपर दाईं ओर दिखाई दे रहे हैमबर्गर (तीन लाइन) आइकन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मेन्यू से ‘Account Center’ को सिलेक्ट करें.
स्टेप 4: अब ‘Password and Security’ पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां आपको ‘Where You’re Logged In’ का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करते ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के सभी लॉगइन डिवाइसेस की लिस्ट सामने आ जाएगी.

अनजान डिवाइस से Instagram लॉगआउट कैसे करें?

अगर आप पाते हैं कि आपका अकाउंट किसी अनजान डिवाइस पर लॉगइन है, तो घबराएं नहीं. इंस्टाग्राम आपको उसे रिमोटली लॉगआउट करने का विकल्प देता है:-

  • सिलेक्ट डिवाइस पर टैप करें

  • लॉगआउट का विकल्प चुनें

  • सभी संदिग्ध या पुराने डिवाइस से लॉगआउट कर दें

आप यहां यह भी देख सकते हैं कि किस तारीख और लोकेशन पर अकाउंट लॉगइन हुआ था. इससे आपको ये पहचानने में मदद मिलेगी कि अकाउंट कहीं किसी अनजान जगह से तो एक्सेस नहीं हो रहा है.

  • Instagram सुरक्षा के लिए एक्स्ट्रा टिप्स

  • समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें

  • टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक्टिवेट करें

  • अनजान मेल्स या लिंक पर क्लिक करने से बचें

  • अपने अकाउंट में लॉगिन अलर्ट्स ऑन रखें

calender
30 June 2025, 08:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag