score Card

मोबाइल यूजर्स को लगेगा झटका, रिचार्ज प्लान्स में साल के अंत तक 10-12% तक बढ़ोतरी संभव

देशभर में मोबाइल रिचार्ज प्लान्स जल्द महंगे हो सकते हैं, दिसंबर 2025 तक दरों में 10-12% बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है. वहीं, हैदराबाद की Ananth Technologies को भारत की पहली स्वदेशी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है.

देशभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है. टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान्स को एक बार फिर महंगा करने की तैयारी में हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, लगातार पांचवें महीने नेट यूजर्स की संख्या में इजाफा होने के चलते कंपनियों को टैरिफ बढ़ाने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि दिसंबर 2025 तक मोबाइल दरों में 10-12% की बढ़ोतरी हो सकती है.

गौरतलब है कि जुलाई 2024 में भी कंपनियों ने अपने बेस प्लान की कीमतों में 11-23% तक की बढ़ोतरी की थी. इस बार कंपनियां टियर-आधारित मूल्य निर्धारण मॉडल ला सकती हैं, जिसमें डेटा लिमिट कम करके यूजर्स को अलग से डेटा पैक खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

एक्टिव यूजर्स का रिकॉर्ड हाई

मई 2025 में भारत में मोबाइल एक्टिव यूजर्स की संख्या 29 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. देश में एक्टिव मोबाइल यूजर्स की संख्या लगभग 1.08 अरब तक दर्ज की गई. बाजार में अग्रणी रिलायंस जियो ने 55 लाख नए यूजर्स जोड़े और अपनी हिस्सेदारी 1.5% बढ़ाकर 53% तक पहुंचा दी. वहीं, भारती एयरटेल ने 13 लाख नए एक्टिव यूजर्स जोड़े.

5G सेवाओं के साथ टैरिफ का मेल

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के अनुसार, जियो और एयरटेल की तेजी से बढ़ती ग्राहक संख्या और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों में गिरावट ने टैरिफ वृद्धि के लिए उपयुक्त माहौल बना दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी मूल्य वृद्धि डेटा उपयोग, स्पीड या समय आधारित हो सकती है. यानी जो ग्राहक ज्यादा डेटा इस्तेमाल करेंगे, उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.

मिड और प्रीमियम यूजर्स पर ज्यादा असर

विशेषज्ञों का मानना है कि टेलीकॉम कंपनियां इस बार मिड और प्रीमियम कैटेगरी के यूजर्स को मुख्य लक्ष्य बनाएंगी ताकि आम यूजर्स पर ज्यादा असर ना पड़े. यह रणनीति उन्हें अतिरिक्त डेटा पैक और हाई-स्पीड सेवाओं के लिए आकर्षित करने की होगी.

सैटेलाइट इंटरनेट की रेस में भारत की एंट्री

इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. हैदराबाद स्थित कंपनी Ananth Technologies भारत की पहली प्राइवेट फर्म बन गई है जिसे स्वदेशी सैटेलाइट के जरिए ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने की अनुमति मिली है. IN-SPACe से स्वीकृति मिलने के बाद कंपनी अब 4 टन का GEO कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च करेगी, जिसकी शुरुआत 3,000 करोड़ रुपये के निवेश से होगी. कंपनी 100 Gbps की ब्रॉडबैंड स्पीड देने का दावा कर रही है. वहीं एलन मस्क की Starlink को अब तक भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में Ananth Technologies भारत के डिजिटल भविष्य को आकार देने में बड़ी भूमिका निभा सकती है.

calender
07 July 2025, 05:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag