score Card

OnePlus का ये दमदार फोन 3 दिसंबर को होगा लॉन्च

OnePlus ने गुरुवार को घोषणा की कि उसका नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 6T दिसंबर के पहले हफ्ते में चीन में लॉन्च होगा. कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इस फोन की कुछ प्रमुख तकनीकी खूबियों की जानकारी भी साझा की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

OnePlus ने गुरुवार को घोषणा की कि उसका नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 6T दिसंबर के पहले हफ्ते में चीन में लॉन्च होगा. कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इस फोन की कुछ प्रमुख तकनीकी खूबियों की जानकारी भी साझा की, जिनमें बैटरी क्षमता और स्क्रीन रिफ्रेश रेट शामिल हैं. 

इससे पहले, OnePlus के एक अधिकारी ने बताया था कि यह हैंडसेट दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट होगा, जिसे 26 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च किया गया था.

लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus ने बताया कि OnePlus Ace 6T का चीन में लॉन्च 3 दिसंबर को शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार 4:30 बजे) होगा. कंपनी ने फोन की प्रमुख तकनीकी विशेषताएं भी कन्फर्म की हैं. इसमें 8,300mAh की ग्लेशियर बैटरी दी गई है और डिस्प्ले में 165Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलेगा.

फोन फिलहाल Oppo China ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत केवल CNY 1 (लगभग 12.6 रुपये) रखी गई है. कंपनी का दावा है कि Ace 6T चुनिंदा गेम्स में 165fps पर लगातार 3 घंटे गेमिंग दे सकता है. साथ ही, यूजर्स एक साथ गेमिंग और वीडियो देखने का अनुभव भी ले पाएंगे.

प्रोसेसर और प्रदर्शन

OnePlus China के प्रेसिडेंट Li Jie Louis ने बताया कि Ace 6T में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट है, जिसमें Oryon CPU और Adreno GPU शामिल हैं. इसके अलावा, फोन में Wind Chaser Gaming Kernel का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी के अनुसार, इस हैंडसेट ने AnTuTu बेंचमार्क पर 3.56 मिलियन पॉइंट्स से अधिक स्कोर किया है.

अन्य फीचर्स और डिजाइन

Ace 6T में IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग्स के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस मिलेगा. सुरक्षा के लिए इसमें 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है. फोन में स्टैंडर्ड बायपास पावर सप्लाई फीचर और OnePlus 15 जैसा जायरोस्कोप सेंसर भी दिया गया है. यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा- ब्लैक, ग्रीन और वायलेट.

calender
28 November 2025, 10:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag