score Card

ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले ट्राई कर सकेंगे कपड़े, गूगल की वजह से बदल जाएगी शॉपिंग की दुनिया

ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए गूगल एक बेहतरीन फीचर ला दिया है. अब आप कोई भी कपड़ा आर्डर करने से पहले उसे पहन कर चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली: ऑनलाइन कपड़ों की खरीददारी के दौरान सबसे बड़ी परेशानी ये होती है कि जो आउटफिट स्क्रीन पर परफेक्ट लगता है, क्या वह हमारी बॉडी पर भी उतना ही अच्छा दिखेगा? लेकिन अब यह चिंता खत्म होने वाली है. Google ने अपना AI-पावर्ड Try-On फीचर भारत में लाइव कर दिया है, जिससे आप घर बैठे कोई भी ड्रेस पहन कर चेक कर सकते हैं और उसे बेझिझक खरीद सकते हैं.

Google Try-On क्या है ?

Google का नया वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर एक डिजिटल फिटिंग रूम की तरह काम करता है. किसी भी शर्ट, ड्रेस, पैंट या फुटवियर के प्रोडक्ट पेज पर अगर “Try It On” का आइकन दिखे, तो आप अपनी एक फोटो अपलोड करके देख सकते हैं कि वह कपड़ा आपकी बॉडी पर कैसा लगेगा. 

यह AI मॉडल फैब्रिक की गिरावट, कपड़े की फिटिंग और आपकी बॉडी शेप को समझकर एक असली जैसी तस्वीर तैयार करता है. यानी अब अंदाजे पर नहीं, बल्कि सच्चाई के काफी करीब रिजल्ट पर खरीद का फैसला होगा. 

यह फीचर कैसे काम करता है ?

गूगल सर्च या शॉपिंग में मनचाहा कपड़ा ढूंढे. उस कपड़े के पास “Try It On” विकल्प दिखे, तो उस पर टैप करें. उसके बाद वहां अपनी फुल-बॉडी फोटो अपलोड करें. कुछ ही सेकंड में AI आपको दिखा देगा कि वह आउटफिट आपके ऊपर कैसा दिखेगा. चाहें तो फोटो सेव कर सकते हैं, दोस्तों को भेजकर राय ले सकते हैं या तुरंत खरीद भी सकते हैं.

इस फीचर से क्या फायदे मिलेंगे ?

खरीद में भरोसा बढ़ेगा. यानी कि अब अंदाजा नहीं लगाना पड़ेगा कि कपड़ा सूट करेगा या नहीं. रिटर्न की झंझट भी कम होगा. इसके अलावा खरीदे बिना ही अलग-अलग फैशन लुक चेक कर सकेंगे. अब से आपको मॉल या ट्रायल रूम की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ मोबाइल पर ही ट्राई कर सकते हैं. 

किन बातों का रखें ध्यान?

हमेशा फुल-बॉडी फोटो ही अपलोड करें, तभी आउटफिट का रिजल्ट सही आएगा. फोटो में अच्छी लाइटिंग हो ताकि रंग और फैब्रिक नैचुरल दिखें. कुछ खास फैब्रिक या डिजाइन को AI 100% सटीक नहीं भी दिखा सकता है, हल्का अंतर संभव है. अपनी पर्सनल फोटो और डेटा सुरक्षित रखने के लिए सिर्फ भरोसेमंद प्लेटफॉर्म ही उपयोग करे. 

calender
03 December 2025, 05:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag