score Card

Paytm का बड़ा कदम: ऐप में अब मिलेगा AI-आधारित सर्च फीचर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, और अब Paytm भी अपने ऐप में AI का इस्तेमाल करने की तैयारी में है. Paytm ने Perplexity नामक AI-आधारित सर्च प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम करना शुरू किया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, और अब Paytm भी अपने ऐप में AI का इस्तेमाल करने की तैयारी में है. Paytm ने Perplexity नामक AI-आधारित सर्च प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम करना शुरू किया है, जिससे ऐप में AI-ड्रिवन सर्च फीचर मिलेगा. इस नई सुविधा के तहत, यूजर्स को रीयल-टाइम जानकारी, रोजमर्रा के सवालों के जवाब और Paytm की सेवाओं का आसानी से फायदा मिलेगा. Paytm का कहना है कि यह साझेदारी डिजिटल समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए की गई है.

Paytm के संस्थापक और CEO विजय शेखर शर्मा ने कहा कि AI से लोगों के लिए जानकारी प्राप्त करने और फैसले लेने का तरीका बदल रहा है. इस साझेदारी से लाखों भारतीय यूजर्स को AI की ताकत का फायदा मिलेगा. अब यूजर्स अपनी भाषा में ऐप पर जानकारी पा सकेंगे, जिससे डिजिटल साक्षरता और एक्सेसिबिलिटी बढ़ेगी.

पेमेंट की दुनिया में नया कदम

AI-आधारित सर्च फीचर यूजर्स को वित्तीय योजनाओं, बाजार के रुझान और रोजमर्रा के फैसलों में मदद करेगा. इससे डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल और भी सरल हो जाएगा और लोगों में वित्तीय जागरूकता भी बढ़ेगी. Perplexity के CEO और को-फाउंडर अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि वे Paytm के साथ इस साझेदारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह भारत की मोबाइल पेमेंट क्रांति में नया कदम साबित होगा.

फायदा होगा

Perplexity की AI-आधारित सर्च टेक्नोलॉजी लाखों लोगों को सही और रीयल-टाइम जवाब देने में मदद करेगी. यह साझेदारी Paytm की सेवाओं को और बेहतर बनाएगी. पहले ही QR कोड-आधारित पेमेंट्स और साउंड बॉक्स डिवाइस लाकर Paytm ने पेमेंट की दुनिया में क्रांति ला दी है, और अब AI फीचर्स जोड़ने से यह और भी फायदेमंद साबित होगा.

calender
27 February 2025, 07:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag