score Card

'PF ब्याज दर पर बड़ा फैसला! करोड़ों कर्मचारियों की टेंशन बढ़ी?'

EPFO की अहम बैठक 28 फरवरी को होने वाली है, जिसमें PF पर मिलने वाले ब्याज दर पर बड़ा फैसला लिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ब्याज दर घट सकती है, जिससे करोड़ों कर्मचारियों की टेंशन बढ़ गई है. साथ ही, बैठक में पेंशन से जुड़े अहम मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. आखिर कितना घट सकता है ब्याज? कर्मचारियों को कितना नुकसान होगा? जानिए पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Big Decision on PF Interest: अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी सैलरी से हर महीने PF कटता है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) की अहम बैठक 28 फरवरी को होने वाली है, जिसमें PF पर मिलने वाले ब्याज दर का फैसला लिया जाएगा. माना जा रहा है कि इस बार ब्याज दर में कमी हो सकती है, जिससे EPFO के करोड़ों खाताधारकों को बड़ा झटका लग सकता है. पिछले वित्त वर्ष में EPFO ने 8.25% ब्याज दिया था, लेकिन इस बार यह कम हो सकता है.

कितना घट सकता है ब्याज?

ब्याज दर में कितनी कटौती होगी, यह तो बैठक के बाद ही साफ होगा, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 8.2-8.25% के आसपास रह सकती है. हालांकि, इसमें मामूली कमी ही होने की संभावना है, लेकिन फिर भी खाताधारकों की टेंशन बढ़ गई है. EPFO की निवेश समिति ने हाल ही में इनकम और खर्चों को लेकर बैठक की थी, जिसमें यह चर्चा हुई कि हाल के महीनों में बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है, जिसकी वजह से ब्याज दर में हल्की कमी हो सकती है.

अभी कितना ब्याज मिल रहा है?

अगर हम पिछले कुछ सालों की बात करें, तो EPFO की ब्याज दर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

2023-24: 8.25%
2022-23: 8.15%
2021-22: 8.1% (40 साल में सबसे कम)
EPFO को पिछले वित्त वर्ष में 2.26 लाख करोड़ रुपये का योगदान मिला था, जो साल-दर-साल आधार पर 6.54% ज्यादा है. 31 मार्च 2024 तक EPFO का कुल निवेश 15.29 लाख करोड़ रुपये था.

PF का ब्याज क्यों घट सकता है?

EPFO की ब्याज दर बॉन्ड यील्ड और निवेश से होने वाली आय पर निर्भर करती है. हाल ही में बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है, जिससे ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ गई है. इसके अलावा, EPFO को अपने फंड मैनेजमेंट में भी कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं.

पेंशन पर भी हो सकती है चर्चा!

इस बैठक में सिर्फ PF ब्याज दर ही नहीं, बल्कि पेंशन स्कीम को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है. EPFO की कार्यकारी समिति की बैठक 26 फरवरी को हुई थी, जिसमें पेंशन से जुड़े कुछ मुद्दों पर बातचीत हुई थी. ऐसे में उम्मीद है कि कल होने वाली बैठक में इस पर भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

फैसले पर टिकी सबकी निगाहें!

EPFO के इस फैसले का सीधा असर करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स पर पड़ेगा. अगर ब्याज दर में कटौती होती है, तो इससे PF पर मिलने वाला रिटर्न थोड़ा कम हो जाएगा. हालांकि, अभी तक ब्याज दर में बड़ी कटौती के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन कर्मचारियों को ज्यादा रिटर्न की उम्मीद भी कम ही है. अब सबकी निगाहें कल यानी 28 फरवरी की बैठक पर टिकी हैं. देखते हैं कि EPFO अपने करोड़ों मेंबर्स को राहत देता है या उन्हें झटका लगता है!

calender
27 February 2025, 07:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag