Redmi Note 12 4G और Redmi 12C 4G : चीनी कंपनी Xiaomi के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiomi ने आज भारतीय बाजार में मिड रेंज प्राइस बैंड वाले दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 12 4G और Redmi 12C 4G उतारे। जहां रेडमी नोट 12 4G के शुरुआती मॉडल की कीमत 14999 रुपये रखी गई

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiomi ने आज भारतीय बाजार में मिड रेंज प्राइस बैंड वाले दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 12 4G और Redmi 12C 4G उतारे। जहां रेडमी नोट 12 4G के शुरुआती मॉडल की कीमत 14999 रुपये रखी गई, वहीं रेडमी 12सी 4G के शुरुआती मॉडल की कीमत 8499 रखी गई है। दोनों ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। ये दोनों ही फोन में अतिरिक्त वर्चुअल रैम सपोर्ट दी गई है, साथ ही इन स्मार्टफोन में 1TB तक स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है। Redmi Note 12 4G और Redmi 12C 4G स्मार्टफोन sale के जरिए से ग्राहकों को उपलब्ध होंगे और यह सेल अगले माह 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।

Redmi Note 12 4G: दो स्टोरेज वेरिएंट, तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में खासा दबदबा रखने वाली Xiaomi ने अपने Redmi Note 12 के 4G वेरिएंट को आज लॉन्च किया। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दो मॉडल लॉन्च किए हैं जो 6GB रैम के साथ-साथ 64GB और 128GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 14999 रुपये और 16999 रखी गई है। यह फोन तीन कलर वेरिएंट आईब्लू, लूनर ब्लैक और सनराइज गोल्ड में आ रहा है। यह फोन MI के ऑनलाइन स्टोर, Amazon India के माध्यम से खरीद सकते हैं। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर फोन खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यदि Redmi Note 12 4G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ Triple Camera सेटअप मिलता है। इसमें 8MP का Ultra-wide और 2MP Macro कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 685 चिपसेट है, जिसे LPDDR4x Ram और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 14 पर काम करता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है, साथ ही दावा किया है कि यह केवल 24 मिनट में ही 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।

श्याओमी ने Redmi Note 12 4G फोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन दी है जो 2400 x 1080 px और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कुछ कॉमन फीचर्स जैसे ड्यूल सिम, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, USB Type-C support, साइड माउंटेड fingerprint sensor दिए गए हैं।


Redmi 12C 4G स्मार्टफोन के Specifications

रेडमी 12सी फोन 4GB+64GB और 6GB+128GB के दो वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन लेवेंडर पर्पल, मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन और रॉयल ब्लू में उपलब्ध है। MI अपने ऑनलाइन स्टोर से इसे खरीदने पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। इसमें 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले 60Hz की रिफ्रेश रेट और 1600x720 px के रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है। फोन में 10W के स्टैण्डर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी भी दी गई है। कनेक्टिविटी के मामले में यह फोन ड्यूल 4G सपोर्ट, 2+1 कार्ड स्लॉट, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी पोर्ट आदि सुविधाओं से लैस है। Redmi 12C फोन में MediaTek Helio G85 चिपसैट दिया गया है जो Android 12 आधारित MIUI 13 पर काम करता है।

इस फोन में ड्यूल कैमरा सैटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जबकि सेकंडरी कैमरा 2MP का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

calender
03 April 2023, 07:26 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो