score Card

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए Galaxy A56 और Galaxy A36, Xiaomi और OnePlus को मिलेगा कड़ा मुकाबला!

सैमसंग ने भारत में Galaxy A56 और Galaxy A36 को लॉन्च किया है, जो पिछले साल के A55 और A35 के अपग्रेडेड वर्जन हैं. फीचर्स की बात करें तो, दोनों स्मार्टफोनों में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

सैमसंग ने भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन Galaxy A56 और Galaxy A36 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. हालांकि, Galaxy A26 अभी तक भारत में नहीं आया है. Galaxy A56 और A36 पिछले साल के Galaxy A55 और A35 के अपग्रेडेड वर्जन है, जिनमें आपको बेहतर स्पेसिफिकेशन्स और एक नया कैमरा डिजाइन देखने को मिलता है. इन दोनों स्मार्टफोनों में बेहतर प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं, जो मिड-रेंज स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती हैं. 

सैमसंग Galaxy A56 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

कीमत की बात की जाए तो, सैमसंग Galaxy A56 3 स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है: 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB, और 12GB RAM + 256GB. इसकी शुरुआत कीमत 41,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट 44,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट 47,999 रुपये में उपलब्ध है. 

वहीं, स्पेसिफिकेशन्स में Galaxy A56 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसमें 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये Exynos 1580 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 12GB RAM तक और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. फोन OneUI 7 के साथ Android 15 पर काम करता है और इसमें ड्यूल 5G सिम कार्ड का सपोर्ट है.

कैमरे- इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा (OIS के साथ), 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. IP67 रेटिंग के साथ ये स्मार्टफोन पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करता है.

सैमसंग Galaxy A36 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग Galaxy A36 भी 3 स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है: 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB, और 12GB RAM + 256GB. इसकी शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है, जबकि बाकी 2 वेरिएंट्स 35,999 रुपये और 38,999 रुपये में उपलब्ध हैं. इसके साथ भी सैमसंग कुछ इंट्रोडक्टरी ऑफर्स दे रहा है.

वहीं, Galaxy A36 में भी 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है और इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर है और इसमें 12GB RAM तक और 256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प है. यह फोन भी OneUI 7 के साथ Android 15 पर काम करता है और ड्यूल 5G सिम कार्ड सपोर्ट करता है.
कैमरे के मामले में Galaxy A36 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा (OIS के साथ), 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. इसके फ्रंट में 12MP का कैमरा है जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है. जैसे A56 में, इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. IP67 रेटिंग इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है.

calender
04 March 2025, 01:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag