score Card

Samsung ने Android 16 आधारित One UI 8 जारी किया, Galaxy S25 सीरीज से हुआ रोलआउट

सैमसंग ने Android 16 आधारित One UI 8 अपडेट की शुरुआत Galaxy S25 सीरीज समेत चुनिंदा फ्लैगशिप डिवाइसों पर कर दी है. यह अपडेट जल्द ही अन्य प्रीमियम, मिड-रेंज और टैबलेट मॉडल्स पर भी रोलआउट किया जाएगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Samsung's new interface: सैमसंग ने अपना नया इंटरफेस One UI 8, आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सबसे पहले इसे अपने नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S25 सीरीज के लिए जारी किया है. इससे पहले सैमसंग इस अपडेट के कई बीटा वर्जन जारी कर चुकी थी, लेकिन अब इसका स्थिर (स्टेबल) वर्जन चुनिंदा मॉडलों पर मिलने लगा है.

अपडेट साउथ कोरिया में रोलआउट

One UI 8 अपडेट अभी केवल कुछ प्रीमियम डिवाइस जैसे Samsung Galaxy Z Fold 7, Samsung Galaxy Z Flip 7, Galaxy Z Flip 7 FE और Galaxy S25 FE पर उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा यह Galaxy S25 सीरीज के अन्य फोन पर भी पहुंचने लगा है. शुरुआत में यह अपडेट साउथ कोरिया में रोलआउट किया गया है और जल्द ही भारत समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इसे जारी किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि जो यूजर्स सैमसंग के फ्लैगशिप या हाल ही में लॉन्च हुए फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें यह अपडेट सबसे पहले मिलेगा.

सैमसंग ने यह भी स्पष्ट किया है कि Samsung Galaxy S24 सीरीज, Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6 और Galaxy S24 FE जैसे डिवाइस पर One UI 8 अपडेट इस साल के अंत तक पहुंच जाएगा. हालांकि कंपनी अब अपने कई स्मार्टफोन्स को 6-7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने की योजना बना रही है. फिर भी पुराने और मिड-रेंज डिवाइसों तक यह नया अपडेट धीरे-धीरे पहुंचेगा.

किन डिवाइसों को मिलेगा One UI 8 अपडेट

इस अपडेट का लाभ उठाने वाले प्रमुख डिवाइसों की सूची में Galaxy S25, Galaxy S24, Galaxy S23, Galaxy S22 और Galaxy S21 FE सीरीज के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इसके अलावा Galaxy Z Fold 6, Z Flip 6, Z Fold 5, Z Flip 5, Z Fold 4, Z Flip 4 जैसे फोल्डेबल फोन भी इसमें शामिल हैं. टैबलेट कैटेगरी में Galaxy Tab S10, S9, S8 सीरीज और उनके FE व Lite मॉडल्स को भी यह अपडेट मिलेगा. मिड-रेंज और बजट लाइनअप में Galaxy A73, A56, A55, A54, A36, A35, A34, A26, A25, A17, A16, A15, A07, A06, A33 और A53 5G जैसे मॉडल भी सूची में मौजूद हैं.

कैसे करें One UI 8 डाउनलोड?

जब आपके डिवाइस पर यह अपडेट उपलब्ध हो जाएगा, तो आप इसे आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट विकल्प पर क्लिक करें. यहां “चेक फॉर अपडेट” पर टैप करने पर यदि One UI 8 उपलब्ध है तो उसे डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है. इसके बाद फोन रीस्टार्ट होगा और One UI 8 के सभी नए फीचर्स आपके डिवाइस पर सक्रिय हो जाएंगे.

calender
17 September 2025, 05:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag