score Card

लॉन्च होते ही चर्चा में ट्रंप फोन, लेकिन प्री-ऑर्डर में फंसा पेंच!

डोनाल्ड ट्रंप का गोल्डन स्मार्टफोन T1 लॉन्च होते ही सुर्खियों में आ गया है. इसकी प्री-बुकिंग TrumpMobile.com पर की जा सकती है, लेकिन यूजर्स वेबसाइट क्रैश और पेमेंट एरर जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. ऑर्डर करने से पहले इन परेशानियों की पूरी जानकारी जरूर ले लें.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब टेलीकॉम सेक्टर में भी कदम रख चुके हैं. हाल ही में उन्होंने Trump Mobile ब्रांड के तहत अपना पहला स्मार्टफोन और मोबाइल सर्विस प्लान लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का नाम Trump T1 रखा गया है और इसे "Made in America" बताया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि यह फोन न केवल पूरी तरह से अमेरिकी तकनीक पर आधारित है, बल्कि इसमें बेहतर सिक्योरिटी और नेटवर्क सर्विस भी दी गई है. हालांकि, इस नई शुरुआत की राह आसान नहीं रही.

Trump T1 स्मार्टफोन की कीमत $499 (लगभग ₹41,000) रखी गई है. इसके साथ कंपनी ने एक अनलिमिटेड मोबाइल प्लान भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत $47.45 प्रति माह है. फोन का डिजाइन पूरी तरह अमेरिकन स्टाइल में गोल्ड फिनिश के साथ पेश किया गया है. यह दावा किया गया है कि फोन पूरी तरह अमेरिका में बना है और इसके हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है ताकि यूजर्स को अधिक सिक्योर और विश्वसनीय अनुभव मिल सके.

प्री-ऑर्डर कैसे करें?

यूजर्स को क्यों हो रही हैं दिक्कतें?

हालांकि ट्रंप का यह डेब्यू मोबाइल प्रोजेक्ट विवादों और तकनीकी गड़बड़ियों से घिरता जा रहा है. कई यूजर्स ने शिकायत की है कि वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही है और उन्हें प्री-ऑर्डर प्रोसेस पूरा करने में परेशानी आ रही है.

  • कुछ यूजर्स को पेमेंट के दौरान 404 Error या वेबसाइट क्रैश का सामना करना पड़ा.
  • एक ग्राहक का $100 की जगह केवल $64.70 कट गया, और कन्फर्मेशन भी नहीं मिला.
  • एक अन्य यूजर को कन्फर्मेशन ईमेल तो मिल गया, लेकिन उन्होंने अभी तक शिपिंग एड्रेस भरा ही नहीं था.
  • अकाउंट लॉगिन और अपडेट करने की कोशिश करने पर भी वेबसाइट में Error दिखा रहा है.

शुरुआती झटका, लेकिन उम्मीद कायम

Trump Mobile की शुरुआत जहां मार्केट में चर्चा का विषय बनी है, वहीं तकनीकी कमज़ोरियों और यूजर अनुभव में खामियों ने इस लॉन्च को मुश्किल बना दिया है. अब देखना यह होगा कि ट्रंप की टीम इन गड़बड़ियों को कैसे संभालती है और क्या Trump T1 भविष्य में स्मार्टफोन मार्केट में कोई बड़ी लकीर खींच पाएगा या नहीं.

calender
22 June 2025, 11:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag