Vivo Y28 5G भारतीय बाजार में 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत

Vivo Y28 5G Launched : वीवो ने भारतीय बाजार में Vivo Y28 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह फोन जुलाई 2023 में लॉन्च हुए Vivo Y27 का अपग्रेड वर्जन है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Vivo Y28 5G Launched In India : चीनी हैंडसेट कंपनी वीवो (Vivo) ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने यूजर्स को सौगात देते हुए Vivo Y28 5G को पेश किया है. जो पहले ही चर्चा में बना हुआ था. इस फोन को बजट रेंज में पेश किया गया है. यह फोन जुलाई 2023 में लॉन्च हुए Vivo Y27 का अपग्रेड वर्जन है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन का डिजाइन भी बहुत शानदार है. आगे हम आपको फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताएंगे.

Vivo Y28 5G के स्पेसिफिकेशन

Vivo Y28 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच की IPS LCD HD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें MediaTek Dimensity 6020 SoC चिपसेट सपोर्ट दिया गया है. यह फोन एंड्रॉ़यड 13 बेस्ड ऑपरेटिंग फनटच ओएस 13 पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो वीवो के इस फोन में 50एमपी का प्राइमरी, 2 एमपी का सेंकेडरी और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं Vivo Y28 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है.

Vivo Y28 5G की कीमत

Vivo Y28 5G को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके 4GB RAM+128GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये, 6GB RAM+12GB का प्राइस 15,999 रुपये और 8GB RAM+128GB फोन की कीमत 16,999 रुपये है. कंपनी ने इसे ग्लिटर एक्वा और क्रिस्टल पर्पल कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है. आप इस फोन को अमेजन, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और जियोमार्ट समेत रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं.

calender
08 January 2024, 01:56 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो