IPL 2025 का फाइनल मैच फ्री में देखना है? Jio, Airtel और VI के इन प्लान्स से मिलेगा Hotstar एक्सेस
आज IPL 2025 का फाइनल मुकाबला RCB और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा, जिसे फ्री में देखने के लिए Jio, Airtel और VI के कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar का एक्सेस मिल रहा है.

IPL 2025 Final match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला आज, 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा और इसे लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है.
अगर आप भी इस ऐतिहासिक मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं लेकिन आपके पास JioCinema या Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताएंगे Jio, Airtel और Vodafone Idea (VI) के उन रिचार्ज प्लान्स के बारे में जिनके साथ हॉटस्टार का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है.
Jio यूजर्स के लिए हॉटस्टार फ्री वाले बेस्ट रिचार्ज प्लान्स
Jio ₹100 प्लान
ये एक डेटा ऐड-ऑन पैक है, जिसे किसी एक्टिव बेस प्लान के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 90 दिनों की वैधता के साथ 5GB डेटा और Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Jio ₹349 प्लान
इस प्लान में 28 दिनों की वैधता, प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ-साथ Jio TV, JioCloud और Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस दिया जाता है.
Jio ₹859 प्लान
84 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में डेली 2GB डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हॉटस्टार फ्री में मिलता है.
Jio ₹899 प्लान
इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है. इसमें डेली 2GB डेटा के साथ 20GB अतिरिक्त डेटा, हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, कॉलिंग और SMS की सुविधा दी जाती है.
Jio ₹999 प्लान
इस प्लान की वैधता 98 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और साथ में Hotstar, JioTV व AI Cloud का भी एक्सेस दिया जाता है.
Airtel के फ्री हॉटस्टार वाले रिचार्ज प्लान्स
Airtel के प्रीपेड प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है:- ₹549, ₹979, ₹451, ₹279, ₹195, ₹100, ₹3999, ₹1729, ₹1029, ₹598, ₹398 और ₹301. इनमें डेटा, कॉलिंग और अन्य ऐप्स की एक्सेस के साथ आपको IPL Final का रोमांच मुफ्त में देखने का मौका मिलेगा.
Vodafone Idea (VI) के फ्री हॉटस्टार रिचार्ज प्लान्स
Vodafone-Idea के ग्राहक इन प्लान्स के साथ फ्री हॉटस्टार एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं:- ₹101, ₹239, ₹399, ₹169, ₹994, ₹3699, ₹469 और ₹151. इन प्लान्स में डाटा और कॉलिंग के साथ-साथ हॉटस्टार का फुल एक्सेस दिया जाता है, जिससे यूजर्स IPL 2025 Final लाइव देख सकते हैं.


