score Card

व्हाट्सएप ला रहा नया फीचर... अब यूजर्स अपने दोस्तों के स्टेटस को फॉरवर्ड और रीशेयर कर सकेंगे

व्हाट्सएप अब अपने स्टेटस फीचर में फॉरवर्ड और रीशेयर करने की सुविधा जोड़ने जा रहा है, जिससे यूजर्स को अपने स्टेटस पर पूर्ण नियंत्रण मिलेगा.

व्हाट्सएप अब दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म बन चुका है, जिसमें 3.5 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. इसके यूजर-अनुकूल डिजाइन और मजबूत सुरक्षा फीचर्स ने इसे मैसेजिंग ऐप्स में सबसे पसंदीदा बना दिया है. लगातार नई सुविधाओं और अपडेट्स को पेश करते हुए, व्हाट्सएप यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए काम करता रहता है. हाल ही में, कंपनी ने अपने स्टेटस सेक्शन में एक नया फीचर जोड़ने का ऐलान किया है.

व्हाट्सएप के स्टेटस अपडेट्स में संगीत जोड़ने की सुविधा पहले ही पेश की जा चुकी थी और अब यूजर्स को स्टेटस को फॉरवर्ड और रीशेयर करने की नई सुविधा मिलने वाली है. ये नया फीचर उन यूजर्स के लिए खासतौर पर रोमांचक है, जो अपनी स्टेटस अपडेट्स को दूसरों के साथ शेयर करना पसंद करते हैं. महीनों की मांग के बाद, व्हाट्सएप अब इस लंबे समय से प्रतीक्षित विकल्प को पेश करने जा रहा है.

नई सुविधा का विवरण

व्हाट्सएप के इस नए फीचर के बारे में जानकारी WABetaInfo नाम की वेबसाइट ने साझा की, जो व्हाट्सएप के अपडेट्स को ट्रैक करती है. फिलहाल, ये फीचर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में टेस्टिंग फेज में है. WABetaInfo ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस अपडेट को लेकर एक पोस्ट भी किया, जिसमें इस फीचर को लेकर कुछ जानकारी साझा की गई.

स्टेटस को फॉरवर्ड और रीशेयर करने की सुविधा

इस नए फीचर के साथ, अब यूजर्स को ये नियंत्रण मिलेगा कि उनके स्टेटस को दूसरे लोग फॉरवर्ड या रीशेयर कर सकते हैं या नहीं. इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति आपकी स्टेटस को पसंद करता है और उसे शेयर करना चाहता है, तो वो आसानी से ऐसा कर पाएगा, लेकिन इस पर आपकी अंतिम सहमति होगी कि ये स्टेटस शेयर किया जाए या नहीं. इसके लिए एक टॉगल विकल्प प्रदान किया जाएगा, जिससे आप इस विकल्प का नियंत्रण कर सकेंगे.

विशेष नियंत्रण सुविधा

ये नया फीचर यूजर्स को पूरी तरह से नियंत्रण देता है. यूजर्स ये चुन सकेंगे कि कौन उनके स्टेटस को फॉरवर्ड कर सकता है और कौन नहीं. इससे उनकी स्टेटस अपडेट्स को ज्यादा निजी बनाने का विकल्प मिलेगा. ये अपडेट आने के बाद, व्हाट्सएप पर स्टेटस शेयर करने का तरीका और भी सरल और सुरक्षित हो जाएगा.

व्हाट्सएप की अन्य नई सुविधाएं

इसके अलावा, व्हाट्सएप अब एक और नई सुविधा पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को अपने चैट बैकग्राउंड को कस्टमाइज करने का मौका देगी और इसमें मदद के लिए मेटा ए.आई. का इस्तेमाल किया जाएगा. ये फीचर भी जल्द ही उपलब्ध होगा और यूजर्स को अपनी चैट्स के बैकग्राउंड को और भी व्यक्तिगत बनाने का अवसर मिलेगा.

calender
18 May 2025, 05:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag