score Card

कौन हैं रागिनी दास? 12 साल पहले गूगल ने ठुकराया, अब बनी गूगल इंडिया स्टार्टअप्स की प्रमुख

गूगल ने रागिनी दास को इंडिया में स्टार्टअप्स की प्रमुख नियुक्त किया है, जहां वह वैश्विक स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन और विकास में मदद करेंगी. दास ने ज़ोमैटो और leap.club में अनुभव हासिल किया है और अब अपने अनुभव से भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में योगदान देंगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गूगल ने हाल ही में रागिनी दास को गूगल इंडिया में स्टार्टअप्स की प्रमुख नियुक्त किया है. इस नई भूमिका में वह और उनकी टीम वैश्विक स्तर पर उभरते स्टार्टअप्स को सही लोगों, उत्पादों और सर्वोत्तम प्रथाओं के माध्यम से मार्गदर्शन देंगे, ताकि ये व्यवसाय तेजी से विकसित हो सकें.

रागिनी दास ने अपनी नियुक्ति के पीछे की कहानी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की, जिसमें उन्होंने अपने करियर के उतार-चढ़ाव का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 2013 में उन्होंने दो महत्वपूर्ण इंटरव्यू दिए थे. एक गूगल में और दूसरा ज़ोमैटो में. हालांकि गूगल में उनका चयन नहीं हुआ, लेकिन ज़ोमैटो में शामिल होने का अवसर उन्हें अपने करियर का सही मार्ग चुनने में मददगार साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने leap.club की सह-स्थापना की और इस वर्ष जून में करियर ब्रेक लेने के दौरान गूगल का यह अवसर प्राप्त हुआ.

शिक्षा और प्रारंभिक अनुभव

गुरुग्राम में जन्मीं रागिनी ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई के चेट्टीनाड विद्याश्रम से पूरी की और वहां सांस्कृतिक सचिव के रूप में भी काम किया. इसके बाद उन्होंने लैंकेस्टर विश्वविद्यालय से व्यवसाय प्रशासन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और अन्य संस्थानों में इंटर्नशिप करके बाजार अनुसंधान और व्यावसायिक योजना बनाने का अनुभव लिया.

शुरुआती कॉर्पोरेट करियर

2012 में दास ने ट्राइडेंट ग्रुप इंडिया में घरेलू मार्केटिंग में काम शुरू किया. बाद में उन्हें यूरोप और अमेरिका में ग्राहकों और होटलों के खाते संभालने, बिक्री प्रदर्शन का विश्लेषण करने और उत्पादन एवं लॉजिस्टिक्स में सहयोग करने के लिए पदोन्नत किया गया.

ज़ोमैटो में योगदान

2013 में, रागिनी दास ज़ोमैटो में सेल्स और मार्केटिंग मैनेजर के रूप में शामिल हुईं. छह वर्षों के दौरान उन्होंने मुख्य खाता प्रबंधक और क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक जैसी भूमिकाएं निभाईं. 2017 में, वे ज़ोमैटो गोल्ड की संस्थापक टीम का हिस्सा बनीं और 10 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसका सफलतापूर्वक विस्तार किया. उन्होंने उपयोगकर्ता वृद्धि, जुड़ाव, प्रतिधारण और उत्पाद विपणन पर महत्वपूर्ण काम किया.

उद्यमिता और leap.club

2020 में, दास ने महिलाओं के लिए पेशेवर नेटवर्किंग और रुचि-आधारित समुदाय प्रदान करने वाला leap.club सह-स्थापित किया. इस प्लेटफ़ॉर्म ने हजारों महिलाओं को पेशेवर अवसर, इवेंट और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान किए. जून 2025 में इसका संचालन समाप्त हुआ, लेकिन इसका प्रभाव लंबे समय तक बना रहा.

रागिनी दास फिक्की में स्टार्टअप्स में महिलाओं की समिति की अध्यक्ष भी हैं और इस भूमिका के माध्यम से वे भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में महिलाओं के योगदान को बढ़ावा दे रही हैं. इस नियुक्ति के साथ, दास का करियर एक नए मुकाम पर पहुंचा है, जहां उनका अनुभव और नेटवर्किंग कौशल भारतीय और अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप्स के लिए मार्गदर्शन और विकास का अवसर प्रदान करेगा.

calender
07 October 2025, 04:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag