score Card

कौन है Sarvam AI? जिसे मिली भारत का ChatGPT बनाने की जिम्मेदारी, 10,000 करोड़ के AI मिशन का हिस्सा

भारत सरकार ने स्टार्टअप 'सर्वम AI' को देश का पहला स्वदेशी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी है, जो भारतीय भाषाओं में दक्ष होगा और 6 महीनों में 4,000 GPU की मदद से पूरी तरह भारत में तैयार किया जाएगा.

भारत सरकार ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप 'सर्वम AI' को देश का पहला स्वदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) विकसित करने का कार्य सौंपा है. 67 प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद चुनी गई इस कंपनी को सरकार की ओर से अत्याधुनिक कंप्यूटिंग संसाधन, विशेष रूप से हाई-पावर GPU, मुहैया कराए जाएंगे, ताकि ये मॉडल पूरी तरह भारत में विकसित हो सके.

ये पहल 10,370 करोड़ रुपये के 'इंडियाAI मिशन' के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य भारत को AI के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व दिलाना है. 'सर्वम' पहला स्टार्टअप है जिसे इस योजना के तहत विशेष प्रोत्साहन मिला है. सरकार द्वारा अब भी अन्य प्रतिभागियों के प्रस्तावों की समीक्षा की जा रही है.

भारतीय भाषाओं में सशक्त AI मॉडल

सर्वम AI ने स्पष्ट किया है कि उनका विकसित किया जा रहा मॉडल भारतीय भाषाओं को गहराई से समझेगा, वॉयस-बेस्ड इंटरफेस के अनुरूप होगा और बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए तैयार किया जाएगा. इसका उद्देश्य देश के नागरिकों को एक ऐसा तकनीकी समाधान प्रदान करना है, जो पूरी तरह से भारतीय संदर्भ के अनुकूल हो.

6 महीने में मॉडल तैयार करने का लक्ष्य

सरकार की योजना के अनुसार, सर्वम को 6 महीनों के लिए 4,000 GPU की सुविधा दी गई है. ये GPU उन कंपनियों से उपलब्ध कराए जाएंगे जिन्हें भारत में AI डाटा सेंटर्स स्थापित करने के लिए चयनित किया गया है. इस मजबूत तकनीकी आधार के जरिए सर्वम अपने AI मॉडल को तेजी से ट्रेन और डेप्लॉय कर सकेगा.

Sarvam के 3 वेरिएंट होंगे लॉन्च

सर्वम AI फिलहाल तीन अलग-अलग वेरिएंट्स पर कार्य कर रही है:

Sarvam-Large

Sarvam-Small

Sarvam-Edge

इन वेरिएंट्स के जरिए कंपनी कई यूजर्स और जरूरतों के हिसाब से समाधान प्रदान करेगी. ये कदम भारत को AI तकनीक में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा योगदान देगा.

इसी बीच, चीन का ओपन-सोर्स मॉडल DeepSeek भी चर्चाओं में बना हुआ है, जिसने अपनी कम लागत और प्रभावी प्रदर्शन के जरिए वैश्विक AI बाजार में हलचल मचा दी है. DeepSeek की सफलता ने अमेरिका की बड़ी AI कंपनियों और चिप निर्माता NVIDIA जैसी दिग्गजों के लिए भी चुनौती पेश की है.

'देशी तकनीक, देश के लिए': विवेक राघवन

सर्वम के सह-संस्थापक विवेक राघवन ने कहा कि कंपनी की कोशिश है कि वो जमीनी स्तर से मल्टी-मॉडल और मल्टी-स्केल AI मॉडल विकसित करें ताकि देश के नागरिकों को ऐसी तकनीक मिले जो विदेशी नहीं बल्कि अपने जैसी लगे. 

calender
28 April 2025, 12:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag