score Card

मिनटों में होटल वालों की लगेगी वाट, बस आप हिडन कैमरे की पड़ताल करना सीख लें

अगर आप अकेले या किसी के साथ नई जगह घूमने जा रहे हैं और रात बिताने के लिए होटल बुक कर रहे हैं तो रात को सोने से पहले अपना रूम जरूर चेक करें. आपको ये जरूर चेक कर लेना है कि कहीं कमरे में हिडन कैमरा तो नहीं लगा है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप होटल के कमरे में हिडन कैमरे को पकड़ पाएंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत में नई जगहों को एक्सप्लोर करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. फूड ब्लॉगर, बाइकर्स और परिवार अब हर महीने या दो महीने में नई जगहों पर घूमने के लिए छुट्टियां प्लान करते हैं. यात्रा के दौरान होटल बुक करना आम बात है, लेकिन कभी-कभी इन होटलों में हिडन कैमरे मिलते हैं. यदि आप भी होटल में रुकने जा रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बताएंगे, जिनसे आप अपने स्मार्टफोन के जरिए हिडन कैमरा चेक कर सकते हैं.

1. टॉर्च से करें पता

सभी कैमरों में लेंस होते हैं, जो लाइट को रिफ्लेक्ट करते हैं. रात के समय, होटल के कमरे की लाइट बंद कर दें और अपने मोबाइल की टॉर्च ऑन करके उस दिशा में देखें जहां कैमरा हो सकता है. अगर वहां कैमरा छिपा हुआ होगा, तो टॉर्च की रोशनी उस जगह से रिफ्लेक्ट होगी और आपको पता चल जाएगा.

2. कैमरा से करें पता

सभी कैमरे इंफ्रारेड (IR) लाइट उत्सर्जित करते हैं, जिसे हमारी आंखों से नहीं देखा जा सकता. इसे डिटेक्ट करने के लिए स्मार्टफोन के बैक कैमरे का इस्तेमाल करें. हालांकि, कभी-कभी बैक कैमरा भी IR लाइट को डिटेक्ट नहीं कर पाता, तो आप स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे का उपयोग कर सकते हैं, जो आसानी से इंफ्रारेड लाइट को पकड़ सकता है.

3. कैमरा-डिटेक्शन ऐप्स

iOS और Android डिवाइस में कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं, जो छिपे हुए कैमरे का पता लगा सकते हैं. आप इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप्स इंफ्रारेड लाइट, मैग्नेटिक फील्ड और असामान्य सिग्नल को स्कैन करके हिडन कैमरे का पता लगाते हैं.

इन तरीकों से आप अपनी यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बना सकते हैं.

calender
07 February 2025, 07:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag